अमरावती/दि.26 – स्थानीय सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत जुना कॉटन मार्केट परिसर में एक व्यक्ति द्बारा एग्रो सर्विस सेंटर के सामने खडी की गई कार से तीन बैग सहित कपडे की थैली में रखे गए 45 हजार रुपए की नगद रकम अज्ञात चोर द्बारा चुरा ली गई.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक स्वप्निल श्रीरामपंत मांडले (35, पुसला, वरुड) विगत 24 मई को दोपहर 4 बजे के आसपास अपने दोस्त चेतन कांडलकर व सचिन नानवटकर के साथ कृषि संंबंधी साहित्य खरीदने के लिए अमरावती आए थे और उन्होंने अपनी वैगन आर कार क्रमांक एमएच-27/डीए-5666 को कॉटन मार्केट के सामने पार्क किया था और सभी लोग कृषि सेवा केंद्र में सामान खरीदने के लिए गए थे. इस समय कार में तीन बैग रखी हुई थी. साथ ही कपडे की एक थैली में 47 हजार रुपए रखे गए थे. लेकिन दोपहर 4 बजे के आसपास जब चेतन कांडलकर ने कृषि सेवा केंद्र से बाहर निकलकर कार को देखा, तो कार की सीट पर रखी 3 बैग व 47 हजार रुपए से भरी कपडे की थैली नदारद दिखी. इसके बाद इसे लेकर स्वप्निल मांडले ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पश्चात पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज को खंगालना शुुरु करते हुए अज्ञात चोरों की तलाश करनी शुरु कर दी है.