अमरावती/दि.23 – कक्षा 10वीं के परिणामों में शहर के कपिल वस्तू नगर निवासी छात्रों ने प्रतिकुल स्थिति पर मात कर यश प्राप्त किया. जिस पर नगरवासियों ने सभी मेधावी छात्रों का सम्मान कर उन्हें उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. कपिल वस्तू नगर निवासी रितेश सुनील पाटील ने 91.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. उसके घर की स्थिति अत्यंत बिकट है. ऐसी स्थिति में भी उसने यश प्राप्त किया. इसी प्रकार आरती अनिल मेश्राम ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. घर में किसी भी प्रकार का शैक्षणिक वातावरण नहीं होने के बाद व डिजिटल संसाधनों का अभाव रहकर भी उसने जिद के भरोसे उल्लेखनीय यश पाया. वेदांत किशोर भोवते ने भी स्वअध्ययन पर बल देकर 80 प्रतिशत अंक पाये. इस उपलब्धि पर पंचशील युवा मंडल द्बारा सभी मेधावी छात्रों का गौरव कर मिठाईयां बाटी गई.
कार्यक्रम में विभिन्न मान्यवरों ने मेधावी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए छात्रों के बेहतर प्रदर्शन की सराहना की. एक ओर कोरोना के कारण स्कूल बंद थी. छात्रों को संसाधनों के अभाव में जैसे-तैसे पढाई करनी पडी. जिससे पालकों में भी चिंता व्याप्त थी. लेकिन ऐसी प्रतिकुल स्थिति में भी सामान्य व श्रमजिवी घटकों के बच्चों ने कक्षा 10वीं के परिणामों में उची उडान लगाई. जिस पर सभी ने इन छात्रों का अभिनंदन किया. कार्यक्रम में अमित तायडे, विनोद गवई, गजानन थोरात, मिलिंद तायडे, वेदांत तंतरपाडे, भूषण बोरकर, रुतिक बरडे, किशोर सरदार समेत पंचशील युवा मंडल के कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.