अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

केवल 2100 रूपए में मुंबई की उडान

अलायन्स एयर की पहली फ्लाइट घंटे भर में फुल

* अमरावती में हर्ष की लहर, बुकिंग को लेकर उत्सुकता
* 16 को ही आयेगी और जायेगी पहली कमर्शियल फ्लाइट
* अगली फ्लाइट का अभी नियोजन नहीं
* एमएडीसी ने कर रखा है भव्य लोकार्पण का प्लान
अमरावती/ दि.8- ठीक एक सप्ताह बाद अमरावती के सामान्य लोग यहां के विमानतल से मुंबई के लिए हवाई सफर कर सकेंगे. एयर लाइन एलायन्स एयर ने 16 अप्रैल की मुंबई से आने व जाने की फ्लाइट की बुकिंग प्रारंभ कर दी है. पहली मेडन फ्लाइट के लिए उत्साह दिखाई पड रहा है. समाचार है कि बुकिंग प्रारंभ होने के पहले घंटे में ही सभी 72 सीट आक्युपाई हो गई.
* अमरावती मंडल सही साबित
अमरावती मंडल का समाचार सही सिध्द हुआ कि बेलोरा नवनिर्मित विमानतल का लोकार्पण अगली 16 अप्रैल को होगा. उसी दिन मुख्यमंत्री देेवेन्द्र फडणवीस भव्य समारोह में विमानतल के लोकार्पण सहित महत्वपूर्ण घोषणाएं करनेवाले हैं.
* जल्दी बुकिंग, टिकट सस्ती
इस बीच अच्छी खबर यह भी है कि निजी एयरलाइन ने मात्र 2100 रूपए में मुंबई की एयर टिकट रखी है. कंपनी के ग्राहक सेवा केन्द्र ने बताया कि 2200- 2300 रूपए कम से कम टिकट रेट है. जिसमें टैक्सेस समाहित है. उसी प्रकार ृ16 अप्रैल की फ्लाइट अभी शेडयूल है. अगली फ्लाइट का शेडयूल नहीं आया है. बता दें कि यह एयर लाइन कंपनी अमरावती के विमानतल से सप्ताह में 3 दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को मुंबई से आना व जाना करेगी. जिससे फ्लाइट को मिले जोरदार रिस्पॉन्स से 18 और फिर 21 अप्रैल को भी उडानें हो सकती है. फिलहाल कंपनी के कर्मचारी कुछ बताने में अपने आपको असमर्थ बता रहे हैं.
विमानतल पर शुरू हुआ काउंटर
एयरलाइन कंपनी एलायन्स एयर के अधिकारी ने फोन पर बताया कि अमरावती विमानतल पर काउंटर शुरू कर दिया गया है. आनेवाले शेडयूल फ्लाइट की बुकिंग वेबसाइट अथवा प्रत्यक्ष रूप से विमानतल पर भी हो सकेगी. अमरावती से 16 अप्रैल को जानेवाली फ्लाइट की संख्या 9 आय 634 रहने की जानकारी भी दी गई. अमरावती के लोग छोटे विमानों से उडकर मुंबई जाने और प्रदेश की राजधानी में अपने जरूरी कार्य निपटाकर उडकर अमरावती आने के लिए ललायित दिखाई दे रहे हैं. तभी तो पहली फ्लाइट के 72 स्थान मिनटों में फुल हो गये. उल्लेखनीय है कि ए- 72 श्रेणी के छोटे विमानों में दो पायलट व अन्य क्रु मेंबर रहेंगे.
भव्य समारोह की तैयारियां
उधर एमएडीसी ने सीएमओ के निर्देश पर बेलोरा विमानतल के भव्य लोकार्पण का समारोह की तैयारियां प्रारंभ कर दी है. 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी के साथ विमानतल का लोकार्पण करनेवाले हैं. जिसके लिए प्रशासन स्तर पर आवश्यक कार्यवाही शुरू हो गई है. विमानतल परिसर में विशाल पंडाल आच्छादित किया जायेगा. गर्मी के दिनों को ध्यान में रखकर पंडाल में कूलिंग व्यवस्था जोरदार रहेगी. एमएडीसी की उपाध्यक्ष स्वाति पांडे स्वयं आयोजन की तैयारियों पर ध्यान दे रही है.                                    ट्रेन के फर्स्ट एसी से सस्ती उडान
भले ही अमरावती से उडनेवाले विमान छोटे होंगे. किंतु उसके किराए ट्रेन के फर्स्ट एसी से सस्ते होने का दावा किया जा रहा है. अमरावती से ट्रेन की मुंबई फर्स्ट एसी सीट का भाडा 2465 रूपए हैं. वही अलायन्स एयर ने ए- 72 प्लेन में न्यूनतम भाडा मात्र 2100-2200 रूपए रखा है. जिसमें सभी कर समाहित है.

Back to top button