अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती से दोप. 4.50 बजे जाएगी मुंबई की फ्लाईट

मुंबई से वापसी की फ्लाईट दोप. 2.30 बजे

* केवल पहले दिन ही अमरावती से दोप. 12.15 बजे की फ्लाईट
अमरावती/दि.14 – जिस पल का अमरावतीवासियों द्वारा विगत करीब डेढ-दो दशकों से इंतजार किया जा रहा था. आखिर वह पल बेहद नजदिक आ गया है. क्योंकि, परसों 16 अप्रैल को अमरावती विमानतल का औपचारिक रुप से उद्घाटन होने के साथ ही अमरावती से मुंबई हेतु कमर्शियल यात्री उडान सेवा का शुभारंभ भी होने जा रहा है. जिसके तहत 16 अप्रैल को सुबह 9 बजे मुंबई से अलायंस एअर का एटीआर-72 विमान उडान भरकर सुबह 10.45 बजे अमरावती एअरपोर्ट पर उतरेगा और यहां पर उद्घाटन समारोह की औपचारिकता पूरी होने के बाद दोपहर 12.15 बजे उडान भरकर दोपहर 2 बजे मुंबई पहुचेगा. इसके साथ ही अमरावती विमानतल से सप्ताह में तीन दिन मुंबई हेतु हवाई सेवा शुरु हो जाएगी. जिसका टाईम टेबल भी अलायंस एअर द्वारा जारी कर दिया गया है.
अलायंस एअर की ओर जारी टाईम टेबल के मुताबिक मुंबई-अमरावती-मुंबई हेतु अलायंस एअर के एटीआर-72 विमान की फ्लाईट सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को उपलब्ध रहेगी. जिसके तहत मुंबई से दोपहर 2.30 बजे अमरावती हेतु फ्लाईट रवाना होगी. जो दोपहर 4.20 बजे अमरावती पहुचेगी. यहां से करीब 30 मिनट के विश्राम पश्चात दोपहर 4.50 बजे अमरावती-मुंबई फ्लाईट रवाना होगी. जो शाम 6.35 बजे मुंबई पहुचेगी. अलायंस एअर सहित एमएडीसी के सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक यह व्यवस्था कम से कम आगामी अक्तूबर माह तक जारी रहेगी. जब तक अमरावती एअरपोर्ट पर नाईट लैंडींग की सुविधा शुरु नहीं हो जाती. इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि, इस समय मुंबई एअरपोर्ट पर सुबह और शाम के वक्त विमानों की आवाजाही को लेकर काफी भीडभाड वाली स्थिति रहती है. ऐसे में मुंबई एअरपोर्ट पर सुबह और शाम के वक्त अमरावती के फ्लाईट को स्लॉट देते हुए शेड्यूल नहीं किया जा सकता. अलबत्ता बहुत जल्द नवी मुंबई के एअरपोर्ट का काम पूरा हो जाएगा. तो उस समय अमरावती-मुंबई फ्लाईट को अमरावती से नवी मुंबई के बीच चलाया जाएगा. बता दें कि, नवी मुंबई एअरपोर्ट का उद्घाटन आगामी 15 मई को होने जा रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि, यदि स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं यात्री संघ द्वारा अमरावती-मुंबई विमान सेवा के समय को बदलने हेतु प्रभावी तरीके से दबाव बनाया जाता है तो संभवत: अमरावती-मुंबई विमान सेवा का समय बदला भी जा सकता है.
* सुबह जाने और शाम को आने वाली फ्लाईट की थी उम्मीद
बता दें कि, जिस समय से अमरावती विमानतल के शुरु होने की घोषणा की गई है, तब से अमरावती सहित आसपास के शहरों में रहने वाले लोगों में यह उम्मीद और धारणा बंधती नजर आ रही थी कि, सुबह अमरावती से मुंबई जाकर वहां दिनभर अपने काम निपटाने के बाद शाम के वक्त मुंबई से अमरावती वापिस आने हेतु हवाई सेवा उपलब्ध हो जाएगी. लेकिन इस उम्मीद और धारणा से बेहद विपरित टाईम टेबल अलायंस एयर द्वारा जारी किया गया है. जाहीर है कि, फ्लाइट का यह टाइम टेबल अमरावतीवासियों के लिए किसी भी लिहाज से सुविधाजनक नहीं कहा जा सकता. इस समय जिन लोगों को अपने किसी कामकाज के लिए मुंबई जाना होता है, वे अमरावती या बडनेरा रेल्वे स्टेशन से शाम के वक्त ट्रेन पकडकर रवाना होते है और अगले दिन सुबह मुंबई पहुंचकर वहां पूरा दिन अपने कामकाज निपटाने के बाद शाम के वक्त ट्रेन पकडकर अमरावती वापिस आते है इससे काम भी पूरा हो जाता है और अगला या पिछला दिन भी खराब नहीं होता. लेकिन अब जो लोग विमान के जरिए मुंबई जाने या आने का नियोजन करेंगे. उन्हें एक दिन के काम हेतु तीन दिनों की यात्रा का नियोजन करना पडेगा. जिसके तहत पहले दिन दोपहर में अमरावती से मुंबई की फ्लाईट पकडकर मुंबई पहुंचने के बाद वहां रात में रुकना होगा और अगले दिन अपना कामकाज पूरा करने के बाद या तो ट्रेन के जरिए अमरावती आना होगा. या फिर फ्लाइट से ही वापसी का नियोजन रहने पर दूसरी रात भी मुंबई में रुककर तीसरे दिन की दोपहर मुंबई से विमान में सवार होकर अमरावती आया जा सकेगा. जिसका सीधा मतलब है कि, पहले जो काम दो रात व एक दिन में हुआ करता था अब उसी काम के लिए तीन दिन व दो रात का समय खर्च करना होगा. ऐसे में यह उम्मीद की जा सकती है कि, लंबी प्रतीक्षा के बाद अमरावतीवासियों के साकार होने जा रहे सपने को मुकम्मल स्वरुप देने के लिए सरकार, प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा थोडी तर्क बुद्धि का प्रयोग किया जाये और अमरावती विमानतल से मुंबई हेतु शुरु की जा रही हवाई सेवा का टाइम टेबल कुछ इस तरह से तय किया जाये कि, यह हवाई सेवा सही मायनों में अमरावतीवासियों के लिए सुविधापूर्ण और अमरावतीवासी इस सुविधा का वाकई लाभ ले सके. इसके लिए बेहद जरुरी है कि, अमरावती विमानतल पर नाईट लैंडिंग और हैंगर की सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाये, ताकि मुंबई से शाम के वक्त फ्लाईट अमरावती पहुंचे और सुबह के वक्त अमरावती से मुंबई के लिए फ्लाईट रवाना हो. तब कही जाकर अमरावती विमानतल और मुंबई की हवाई सेवा अमरावतीवासियों के लिए सही मायनों में सुविधापूर्ण साबित हो सकेंगे.

Back to top button