जुलाई अगस्त तक अमरावती से शुरु हो सकती है उडानें!
बेलोरा से मुंबई के लिए विमानसेवा हो सकती है शुरु
अमरावती/दि.09– अमरावती के बेलोरा एयरपोर्ट से आगामी जुलाई-अगस्त माह तक वाणिज्यिक हवाई सेवा का परिचालन शुरु हो सकता है. जिसके तहत अमरावती से मुंबई तक के लिए सीधी उडान शुरु हो सकती है. इस आशय की जानकारी देने के साथ ही महाराष्ट्र विमानतल विकास प्राधिकरण कंपनी (एमएडीसी) ने बताया कि, अमरावती से मुंबई के बीच हवाई सेवा शुरु करने के साथ-साथ अमरावती से अहमदाबाद के बीच भी विमानसेवा शुरु करने की संभावनाओं को टटोला जा रहा है. ताकि देश के 2 बडे टेक्स्टाइल केंद्र रहने वाले शहरों को आपस में जोडा जा सके.
इस संदर्भ में एमएडीसी की उपाध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक स्वाती पाण्डेय ने बताया कि, अहमदाबाद अपने आपमें एक स्थापित टेक्स्टाइल हब है. वहीं अमरावती में पीएम मित्रा टेक्स्टाइल पार्क मंजूर हो चुका है. साथ ही साथ टेक्स्टाइल व गारमेंट उद्योग के क्षेत्र मेंं अमरावती बडी तेजी से आगे बढ रहा है. वहीं मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी रहने के साथ-साथ देश की आर्थिक राजधानी भी है. जिसके चलते इन दोनों शहरों से अमरावती को सीधे तौर पर जोडने हेतु बेलोरा विमानतल से मुंबई व अहमदाबाद के लिए सीधी उडान शुरु करने के बारे में विचार विमर्श किया जा रहा है.
एमएडीसीे की उपाध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक स्वाती पाण्डेय के मुताबिक बेलोरा विमानतल 1.8 किमी लंबाई वाले रनवे के साथ पूरी तरह तैयार है. साथ ही यहां से हवाई सेवाओं का परिचालन शुरु करने हेतु तमाम तरह की अनुमतियां प्राप्त करने की प्रक्रिया को लेकर एमएडीसी इस समय अंतिम चरण में है. जिसके तहत नागरी उड्डयन संचालनालय से सुरक्षा इंतजामों को लेकर प्राप्त की जाने वाली अनुमतियों का समावेश है. इसके अलावा बेलोरा विमानतल पर अन्य सभी मूलभूत सेवाएं व व्यवस्थाएं पूरी तरह से उपलब्ध है.
बता दें कि, एमएडीसी राज्य सरकार द्वारा स्थापित व संचालित एक कंपनी है, जिसके जिम्में नागपुर, अमरावती, शिर्डी, कोल्हापुर, कराड व चंद्रपुर के विमानतल आते है. इसमें से नागपुर एयरपोर्ट का संचालन मिहान इंडिया लिमिटेड द्वारा किया जाता है, जो भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण एवं एमएडीसी का संयुक्त उपक्रम है. वहीं शेष 5 विमानतलों के विस्तार, विकास व देखरेख की जिम्मेदारी एमएडीसी द्वारा उठाई जाती है. जिनमें अमरावती के बेलोरा विमानतल का भी समावेश है. जिसे जल्द से जल्द शुरु करने और बेलोरा से विमानों की उडाने प्रारंभ करने का प्रयास किया जा रहा है.