अमरावती से दिल्ली के लिए भी उडान होगी उपलब्ध
पालकमंत्री बावनकुले ने किया आश्वस्त

* जल्द ही हवाई सेवा को विस्तार देने की बात कही
अमरावती /दि.10- आगामी 16 अप्रैल से अमरावती विमानतल पर यात्री विमानसेवा शुरु होने वाली है तथा सीएम देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री तथा मुझे जिले का पालकमंत्री बनाये जाने के बाद अमरावती से पहला विमान मुंबई के लिए उडान भरेगा. इसका हमें विशेष आनंद है और आगामी 16 अप्रैल को पश्चिम विदर्भ के विकास का नया रास्ता खुलेगा. जिसके पश्चात बहोत जल्द अमरावती से दिल्ली हेतु विमानसेवा भी शुरु की जाएगी तथा अन्य स्थानों की उडानों के लिए भी हवाई सेवा का विस्तार किया जाएगा. इस आशय का आश्वासन राज्य के राजस्व मंत्री व जिले के पालकमंत्री डॉ. चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा दिया गया.
श्री शिवाजी शिक्षा संस्था द्वारा डॉ. पंजाबराव देशमुख की 60 वीं पुण्यतिथि निमित्त पीडीएमसी परिसर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज सभागृह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए मंत्री बावनकुले द्वारा उपरोक्त आश्वासन दिया गया. शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख के अध्यक्षता के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यमंत्री डॉ. पंकज भोयर, राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोेंडे, लोकसभा सदस्य बलवंत वानखडे तथा विधायक सुलभा खोडके व प्रवीण तायडे उपस्थित थे.
इस समय मंत्री बावनकुले ने कहा कि, पश्चिम विदर्भ सहित समूचे महाराष्ट्र के विकासित होने का स्वप्न डॉ. पंजाबराव देशमुख ने देखा था और इस सपने को पूरा करने का काम राज्य की महायुती सरकार द्वारा किया जा रहा है. अमरावती में विमानसेवा की सुविधा रहना बेहद आवश्यक था और अब यह सुविधा जल्द ही पूरी होने जा रही है. इसके साथ ही मंत्री बावनकुले ने यह भी कहा कि, शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव देशमुख को भारतरत्न अलंकरण से सम्मानित करने हेतु केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजने के बारे में वे आगामी 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से चर्चा करेंगे.