अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जुलाई माह से बेलोरा से शुरु होंगी उडानें

एमएडीसी की स्वाती पाण्डेय ने त्वरित काम करने के निर्देश किये जारी

अधिकारियों व सभी ठेकेदारों के साथ बेलोरा विमानतल पर लिया कामों का जायजा
अमरावती/दि.21 – महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट अथार्टी की उपाध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक स्वाती पाण्डेय ने आज बेलोरा विमानतल पहुंचकर वहां चल रहे विभिन्न विकास कामों की समीक्षा करने के साथ ही विमानतल के अधिकारियों एवं विमानतल पर विविध तरह के काम करने वाले सभी ठेकेदारों के साथ संयुक्त बैठक भी की. इस बैठक में एमएडीसी की एमडी स्वाती पाण्डेय ने स्पष्ट तौर पर कहा कि, आगामी जुलाई माह से बेलोरा विमानतल से 70 एवं 82 सीटर विमानों की नियमित उडाने शुरु करनी ही है. अत: विमानतल के विकास व विस्तार से संबंधित जो भी काम बचे हुए है, उन्हें अगले डेढ माह के भीतर हर हाल में पूरा किया जाना चाहिए.
इस बैठक में बेलोरा विमानतल के अधिकारी गुप्ता, देशमुख व मिस्वा सहित एमएडीसी नागपुर के अधिकारी एवं सभी कंसल्टींग ठेकेदार उपस्थित थे. इस समय बेलोरा विमानतल पर चलने वाले विविध विकास कामों का जायजा लेते हुए एमएडीसी की एमडी स्वाती पाण्डेय ने कहा कि, बेलोरा विमानतल से पहले चरण में मुंबई एवं अहमदाबाद के लिए 70 व 82 सीटर विमानों की नियमित उठाने शुरु की जाएगी और इन उडानों को जुलाई माह से शुरु किये जाने का नियोजन किया गया है. अत: इससे पहले सभी काम हर हाल में पूरे हो जाने चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि, यदि जून व जुलाई माह में किसी वजह से बारिश के चलते कामों को पूरा करने में व्यवधान उत्पन्न होता है, तो उस स्थिति में उस स्थिति में अगस्त माह के पहले सप्ताह से बेलोरा विमानतल से मुंबई व अहमदाबाद के लिए नियमित उडानें शुरु की जाएंगी.

Related Articles

Back to top button