अमरावती/दि.19– स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत मुधोलकर पेठ स्थित फ्लिपकार्ट कंपनी के स्थानीय कार्यालय में कार्यरत रहने वाले मैनेजर अ. कादीर अ. माजिद (अलमास नगर, जुनी बस्ती, बडनेरा) तथा डिलेवरी बॉय गिरीष राजेंद्र वासेवाय (40, नमूना गली नं. 3) के बीच कार्यालय के काम संबंधित किसी बात को लेकर आपस में विवाद हुआ. जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के साथ धक्कामुक्की करते हुए एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी. साथ ही एक-दूसरे के खिलाफ राजापेठ पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
इस मामले में अ. कादीर अ. माजिद द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया कि, उसने नीलेश वासेवाय को पार्सल डिलेवरी बराबर करने और आज के काम को आज ही पूरा करने के बारे मेें कहा, तो नीलेश वासेवाय ने उसके साथ धक्कामुक्की करते हुए उससे गालिगलौज की. साथ ही उसे देख लेने की धमकी दी. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने नीलेश वासेवाय के खिलाफ भादंवि की धारा 352, 504 व 506 के तहत मामला दर्ज किया.
वहीं नीलेश वासेवाय ने अपनी शिकायत में कहा कि, वह रोजाना की तरह अपने ऑफिस में अपना काम करने के लिए पहुंचा, तो मैनेजर अ. कादीर ने उसे पार्सल की किसी भी रैक को हाथ नहीं लगाने के बारे में धमकाते हुए कहा कि, अगर किसी भी रैक को हाथ लगाया तो हाथ काट दूंगा. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अ. कादीर के खिलाफ भादंवि की धारा 504 व 506 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया.