अमरावती

बाढ व बारिश प्रभावितों को जल्द मिले मुआवजा

पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे ने लिखा जिलाधीश को पत्र

अमरावती/दि.11– जिले में विगत कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. जिससे कई स्थानों पर बाढ सदृश्य स्थिति पैदा होने के साथ ही कई गांवों में बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है और खेतों में बाढ का पानी घूस जाने की वजह से खरीफ फसलों की बुआई बर्बाद हुई है. इन सभी बातों के मद्देनजर तहसील एवं कृषि विभाग ने बाढ व बारिश प्रभावित क्षेत्रों का तत्काल सर्वेक्षण व पंचनामा करना चाहिए और प्रभावितों को जल्द से जल्द सानुग्रह व सहायता राशि प्रदान की जानी चाहिए. इस आशय की मांग का पत्र पूर्व जिला पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील द्वारा जिलाधीश पवनीत कौर को भेजा गया है.
पूर्व राज्यमंत्री प्रवीण पोटे पाटील द्वारा लिखे गये इस पत्र में कहा गया है कि, अमरावती जिले की अमरावती, मोर्शी, तिवसा, चांदूरबाजार, धामणगांव रेल्वे, दर्यापुर, भातकुली, धारणी व चिखलदरा तहसील में बाढ व बारिश की वजह से बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. कई स्थानों पर रास्ते व खेत बह गये है और मूसलाधार बारिश की वजह से कच्चे-पक्के मकानों का नुुकसान हुआ है. इसके अलावा बाढ व बारिश का पानी खेतों व घरों में घुस जाने के चलते भी बडे पैमाने पर फसलों व जीवनोपयोगी साहित्यों की बर्बादी हुई है. इन सभी बातों के मद्देनजर संबंधित क्षेत्रों में तत्काल ही सर्वेक्षण व पंचनामे की कार्रवाई पूर्ण की जानी चाहिए और आपदा प्रभावित व नुकसान प्रभावित लोगों को सरकार की ओर से आवश्यक सहायता दिलाई जानी चाहिए. इसके साथ ही मौसम के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते ही आपातकालीन व्यवस्था को तैयार रखा जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button