अमरावती
बेंबला व साखली नदी में बाढ, नांदगांव-पहुर मार्ग ठप
चांदूर बाजार के 3 राजस्व मंडलों में अतिवृष्टि

अमरावती/दि.13 – विगत मंगलवार को पूरा दिन जिले मेें चहूंओर झमाझम बारिश हुई. जिसके चलते बेंबला व साकली नदी में जलस्तर अचानक बढ जाने के साथ ही बाढ आ गई. नांदगांव से पहुर मार्ग के बीच बेंबला नदीे की पुलिया के उपर करीब 4 फिट तक बाढ का पानी बह रहा था. जिसके चलते अगले दिन सुबह 9 बजे तक इस रास्ते को आवाजाही के लिहाज से बंद कर दिया गया था. इसके साथ ही चांदूर बाजार तहसील के तीन राजस्व मंडलों में अतिवृष्टि होने के समाचार है.
नांदगांव खंडेश्वर तहसील के अधिकांश नदी-नालों में जलस्तर बढने के साथ ही बारिश का पानी खेतों में जा घूसा. जिसके चलते नदी-नालों के किनारे स्थित खेतों की उपजाउ मिट्टी बह गई. जिससे खेती-किसानी का काफी नुकसान हुआ है.