पूर्णा नदी में बाढ सदृश्य स्थिति, लाल नाला डैम के 5 गेट खोले
अमरावती/दि.22 – विदर्भ के सातों जिलों में कहीं मंगलवार रात तो कहीं बुधवार सुबह से ही बारिश को शुरुआत हुई. अमरावती की पूर्णा नदी में बाढ सदृश्य स्थिति निर्माण हुई है. वहीं अपर वर्धा बांध का जलस्तर बढ गया है. वर्धा में सुबह से जारी रिमझिम फुहारों के बीच लाल नाला बांध के पांच गेट खोल दिए गए हैं. यवतमाल, गोंदिया, भंडारा, चंद्रपुर और गडचिरोली में बारिश के कारण किसानों और आम नागरिकों को काफी राहत मिली है.
अमरावती में मंगलवार रात से लगातार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. लगातार बारिश के कारण मालु और जाम नदी में पानी बढने से संभाग के सबसे बडे प्रकल्प उर्ध्व वर्धा का जलसंग्रह लबालब होने लगा है. मध्यम प्रकल्प पूर्णा के गेट खोलकर नदी में पानी छोडा जा रहा है. वर्धा जिले की समुद्रपुर तहसील के कोरा गांव स्थित लाल नाला डैम के पांच दरवाजे बुधवार सुबह 5 सेंटीमीटर खोल दिए गए. वहीं, नांद बांध के भी दो दरवाजे 5 सेमी खोले गए हैं. यवतमाल में रिमझिम बारिश दिनभर जारी रही तो चंद्रपुर भी मंगलवार की रात से भीगता रहा. गडचिरोली में भी मंगलवार रात से ही रिमझिम बारिश हुई. गोंदिया में बुधवार दोपहर बाद लगभग डेढ घंटे तक हल्की बारिश हुई. भंडारा में भी एक सप्ताह के विराम के बाद मेघ मेहरबान नजर आए.