बाढ, बारिश व हादसों की रही जुलाई, अगस्त, सितंबर में भरमार
वर्ष 2022 की प्रमुख घटनाओं का लेखा जोखा
* दो साल बाद दिखी गणेशोत्सव, नवरात्र व दहीहांडी की धूमधाम
* पहले हत्याकांड के आरोपियों की धरपकड का चलता रहा सिलसिला
* आपसी रंजिशों की वजह से हत्या व जानलेवा हमले की घटनाएं
* चोरी, झपटमारी व गांजा तस्करी के भी कई मामले
अमरावती/ दि. 19- जारी वर्ष 2022 के जुलाई, अगस्त व सितंबर माह के दौरान ज्यादातर समय बाढ व बारिश की वजह से हाहाकार मचा रहा. साथ ही वर्षाजन्य हादसो के साथ- साथ कई भीषण सडक हादसे भी इस तिमाही के दौरान घटित हुए. जिनमें अनेको जाने गई. इसके अलावा इन तीन माह के दौरान उमेश कोल्हे हत्याकांड के आरोपियों की धरपकड और एनआईए द्बारा की जानेवाली जांच का भी सिलसिला चलता रहा. वहीं आपसी रंजिश अथवा छोटे-मोटे विवाद के चलते हत्या व हत्या के प्रयास जैसी कई वारदातें भी इसी तिमाही के दौरान घटित हुई. इन सबके अलावा राहत वाली बात यह भी रही कि इन्ही तीन माह के दौरान करीब दो वर्ष के अंतराल पश्चात गणेशोत्सव व दुर्गोत्सव सहित दहीहांडी का उत्सव सावधानी तौर पर बडी धूमधाम के साथ मनाया गया और कोविड प्रतिबंध के साये से मुक्त होकर सभी खास ओ आम ने इन उत्सवों का आनंद लिया. इसके साथ ही इन तीन माह के दौरान अमरावती शहर सहित जिले में कई उल्लेखनीय व अविस्मरणीय धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ. जिसके चलते कोविड संक्रमण काल को पीछे छोडकर लोगबाग एक बार फिर अपनी उत्सवप्रियता की ओर लौटे.
इन तीन माह के दौरान कुछ पुराने मामलों की सुनवाई पूरी करते हुए जिले की अदालतों ने आरोपियों को उनके किए की अच्छी खासी सजा सुनाई. वहीं भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग एवं मनपा का अतिक्रमण विरोधी दल भी अपने कामों को लेकर अच्छा खासा सक्रीय रहा. जिसकी वजह से जहां एक ओर कई रिश्वतखोर अधिकारी व कर्मचारी घूस की रकम स्वीकारते रंगे हाथ पकडे गए. वहीं शहर के विभिन्न इलाकों में कई बार अतिक्रमण हटाने की बडे पैमाने पर कार्रवाईयां हुई.
इसके अलावा इन्हीं तीन माह के दौरान जानवरों मेें लंपी स्कीन डिसीज नामक संक्रामक त्वचा रोग का बडे पैमाने पर प्रादुर्भाव फैला. जिससे पशु पालकों में अच्छा खासा हडकंप मचा रहा. इसके साथ इस तिमाही की शुरूआत में ही राज्य में सत्ता परिवर्तन हो जाने के चलते अमरावती जिले में भी काफी हद तक राजनीतिक उलटफेर देखा गया और राजनीतिक उथल-पुथल व आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता रहा.
* तीन माह की प्रमुख घटना का महिना व दिन निहाय ब्यौरा
जुलाई
– 1 जुलाई
राज्य में सत्ता परिवर्तन, शिंदे-फडणवीस सरकार का गठन.
रिश्वतखोरी में गिरफ्तार उच्च शिक्षा सह संचालक मुरलीधर वाडेकर के घर पर छापा, 37 लाख रूपए नगद व 24 तोला सोना बरामद.
कोल्हे हत्याकांड की वजह आयी सामने, एनआईए की टीम पहुंची शहर, मामले की जांच का जिम्मा एनआईए को.
– 2 जुलाई
बडनेरा रोड पर होटल में युवती के साथ दुराचार का मामला.
मेहरबाबा कॉलनी में तेंदुए का उत्पात, परिसर में दहशत.
-4 जुलाई
राजकमल चौक पर उमेश कोल्हे को सामूहिक श्रध्दांजलि देने शोकसभा, अनेको लोगों की भीड.
– 5 जुलाई
जिले में भारी बारिश, कई इलाकों में बाढ, बडे पैमाने पर नुकसान.
आयुक्तालय पर आंदोलन मामले में विधायक बच्चू कडू पर 20 हजार का जुर्माना.
कोल्हे हत्याकांड के मामले में युएपीए की धाराएं जुडी.
– 6 जुलाई
शहर में नकली खाद का कारखाना पकडा, 4 गिरफ्तार.
कोल्हे हत्याकांड के आरोपियों को लेकर एटीएस का दल मुंबई रवाना.
– 7 जुलाई
भाजपा नेता कपिल मिश्रा पहुंचे शहर, कोल्हे परिवार से की भेंट, 30 लाख की सहायता राशि का चेक दिया.
रेल्वे स्टेशन रोड पर युनिवर्सल इंटरप्राइजेस में भीषण आग.
– 8 जुलाई
फ्रेजरपुरा पुलिस ने दुपहिया चोरी मामले में नाबालिग सहित कुख्यात चोर को पकडा.
– 11 जुलाई
परतवाडा में तृतीय पंथी के साथ मारपीट, 4 गिरफ्तार.
चिखलदरा के कोइलारी में दूषित पानी से फैला कालरा, पांच लोगोे की मौत
– 12 जुलाई
केएल कॉलेज के सामने विकास गायकवाड की हत्या, भाईगिरी के चक्कर में हुई थी वारदात.
जिप-पंस के आरक्षण का ड्रॉ आगे टला.
शहर पुलिस के 5 अधिकारी व कर्मचारियों को शोकॉज नोटिस, कुछ कर्मी हेड क्वार्टर अटैच, कोल्हे हत्याकांड मामला.
शिरजगांव कस्बा में लापता युवती का शव बरामद
– 13 जुलाई
कोल्हे हत्याकांड के दो आरोपियों को लेकर एनआईए की टीम वापिस अमरावती पहुंची, क्राईम सीन का रिक्रिएशन हुआ.
– 14 जुलाई
जिले में मूसलाधार बारिश व अतिवृष्टि, कई इलाकों में बाढ, अप्परवर्धा बांध के 7 दरवाजे खुले.
– 15 जुलाई
भारी बारिश का सिलसिला दूसरे दिन भी बदस्तुर.
न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल के पंडाल का भूमिपूजन.
– 16 जुलाई
अचलपुर के जीवनपुरा में मां के साथ दुराचार करनेवाले बेटे को अदालत ने सुनाई 14 साल की सजा.
अंजनगांव में डीपी का करंट लगने से किसान की मौत.
वलगांव रेल्वे क्रांसिंग पर रेल्वे ट्रॅक टूटा, समय रहते बात आयी ध्यान में, संभावित हादसा टला.
खाद्यान्न पर जीएसटी के खिलाफ शहर में व्यापार बंद.
– 18 जुलाई
मोर्शी में बाइक भिडंत, एक मृत, एक घायल. दर्यापुर में बाइक भिडंत, एक की मौत.
परतवाडा बैतूल मार्ग पर दुपहिया से भिडकर कार नहर में गिरी, 6 मृत.
चिचखेड पाटे पर ट्रक की बाईक को टक्कर, मामा-भानजे की मौत.
शिरजगांव के कुएं से युवती की लाश मिलने के मामले में खुलासा, प्रेमी ने ही धकेला था कुएं में, मारने से पहले दोस्त के साथ मिलकर किया था सामूहिक दुराचार.
– 19 जुलाई
वैंकयापुरा में चोर ने महिला पर चलाए चाकू, चोरी के इरादे से घुसा था घर मेंं, पकडे जाने के भय से किया घायल.
जिले में चहुंओर भारी बारिश, बडे पैमाने पर बरबादी.
चांदुर बाजार के फुबगांव में घर की दीवार गिरने से मां-बेटी की मौत.
– 20 जुलाई
शहर में जम्बो अतिक्रमण कार्रवाई, 93 दुकानों का अतिक्रमण साफ.
शे.घाट में एसटी की बाइक को टक्कर, एक मृत, एक घायल.
वडाली में ज्यादा शराब पीने से युवक की मौत.
– 21 जुलाई
विद्याभारती छात्रावास में 12 वर्षीय आदिवासी छात्र की संदेहास्पद मौत.
हमालपुरा में जुआं अड्डे पर छापा, 3 जुआरी पकडे गए.
– 22 जुलाई
महिला बैंक की अध्यक्ष निर्वाचित हुई विधायक सुलभा खोडके.
राज्यसभा में प्रतोद चुने गए सांसद डॉ. अनिल बोंडे.
वलगांव के सालोरा में नाबालिग से दुराचार, आरोपी गिरफ्तार.
जिलाधीश से शिकायत करने पर चिखलदरा में वृध्द की पिटाई, मारपीट का वीडियो वायरल.
– 23 जुलाई
बडनेरा रेल्वे स्टेशन परिसर से गांजा तस्करी मामले में युवती गिरफ्तार, उडीसा से लायी थी 2.87 लाख रूपए का 14 किलो गांजा.
दोबारा शुरू हुई अमरावती-अजनी इंटरसिटी ट्रेन, पहले ही दिन इंटरसिटी ट्रेन से कटकर महिला की मौत, अंबा मंगलम के पास की खुदकुशी.
कौंडण्यपुर में पिता द्बारा बच्चों को शराब पिलाने का वीडियो वायरल, पिता गिरफ्तार.
– 25 जुलाई
जिले में चारों ओर झमाझम बारिश, अप्परवर्धा बांध के सभी 13 दरवाजे खुलें.
– 26 जुलाई
जमजम नगर में आपसी झगडे दौरान हवाई फायरिंग, खाली कारतूस मिला.
मोर्शी में ट्रव्हल्स बस का पहिया कीचड में धसा, बडा हादसा टला.
बडनेरा बस स्टैंड के सामने अंकुश मेश्राम का मर्डर, आपसी विवाद में दोस्तों ने भी मारा.
– 27 जुलाई
चिखलदरा के टेब्रुसोंडा घाट में हादसा, एक मृत, तीस घायल.
जमजम नगर फायरिंग मामले में दो गिरफ्तार.
नया अकोला में फैला कालरा, छोटी बच्ची की मौत.
– 28 जुलाई
पी.एम. मित्रा टेक्सटाईल पार्क प्रोजेक्ट को लेकर प्रति राजनीति, भाजपा व कांग्रेस नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप.
– 29 जुलाई
मनपा चुनाव के लिए ओबीसी व महिला आरक्षण घोषित.
दर्यापुर के शतायु अस्पताल में महिला मरीज की मौत से गुस्साए परिजनों का हंगामा, अस्पताल में तोडफोड.
सानूगृह घोटाला मामले में अपराध दर्ज, 78 निवेशकों के साथ हुई थी 18.56 करोड रूपए की जालसाजी.
– 30 जुलाई
सेना पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू मुणोत का निधन.
सांसद व विधायक राणा दंपत्ति के आवास पर सुरक्षा बढी. राजस्थान के युवक ने की थी रेकी.
यशोदानगर में दत्तक बेटे ने घर से चुराए 1.70 लाख रूपए, हुआ गिरफ्तार.
गाडगेनगर थाना क्षेत्र में प्रेम विवाह करनेवाले बडे भाई पर छोटे भाई का जानलेवा हमला.
अमरावती की महिला के साथ नागपुर के व्यापारी की 6 लाख की जालसाजी.अगस्त
– 1 अगस्त
सौदागरपुरा में अतिक्रमण कार्रवाई का विरोध, हंगामा रोकने पुलिस का सौम्य लाठी चार्ज.
अमरावती निवासी विवाहिता के साथ पुणे में प्रताडना, 25 लाख के गहने छीने, यू ट्यूब पर कालगर्ल बताकर की बदनामी, 4 नामजद.
चांदुर बाजार के थानेदार से 30 हजार की ऑनलाईन ठगबाजी.
– 3 अगस्त
गडगडेश्वर परिसर में तलवार के साथ तडीपार आरोपी की गिरफ्तारी.
यशोदानगर में 94 हजार रूपए का सट्टा पकडा.
चांदुर बाजार में 3 वर्षीय बच्चे की कुएं में डूबकर मौत.
एनआईए की टीम अमरावती पहुंची, कोल्हे हत्याकांड में और दो आरोपियों की गिरफ्तारी.
– 4 अगस्त
अमरावती के युवक की म.प्र. के नर्मदापुरम में हत्या, गौवंश तस्करी के संदेह में वारदात.
अमरावती निवासी कुशल खत्री रेलयात्रा के दौरान बल्लारपुर स्टेशन से लापता, बाद में रेल्वे ट्रॅक किनारे शव मिला.
चांदुर बाजार में बैलगाडी से भिडी बाइक, पति की मौत, पत्नी और बच्चा घायल.
मेलघाट में हादसा, खाई में वाहन गिरने से 4 मरे, 8 घायल.
रिश्वतखोरी मामले में धारणी के कनिष्ठ अभियंता राजेन्द्र बोलके गिरफ्तार.
– 5 अगस्त
चांदुर बाजार की महात्मा फुले कॉलनी में पत्नी की हत्या कर पति ने किया आत्महत्या का प्रयास.
दरोगा प्लॉट में पुरानी रंजिश के चलते ऑटो चालक की हत्या, 3 गिरफ्तार.
मनपा चुनाव के ड्रॉ की प्रक्रिया स्थगित.
– 6 अगस्त
अंजनगांव में जेसीबी की टक्कर से वृध्द की मौत.
गाडगेनगर में केफे सेंटर पर पुलिस का छापा, तीन प्रेमी युगलो सहित संचालक गिरफ्तार.
एनआईए का शहर में तीन जगहों पर छापा, कोल्हे हत्यांकांड की जांच में तेजी.
– 8 अगस्त
जेल ब्रेक का आरोपी साहिल कलसेकर रत्नागिरी से गिरफ्तार.
समीर ऑटो पेट्रोल पंप पर डाके का असफल प्रयास, घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद
बेलपुरा से अपहृत युवती भोपाल में मिली, राजापेठ पुलिस की कार्रवाई.
– 9 अगस्त
डफरीन अस्पताल में पानी की बोतल मांगने को लेकर हुए विवाद में महिला मरीज के पति की पिटाई, दो चोकीदार नामजद.
शहर सहित जिले में हर घर तिरंगा अभियान शुरू, जगह-जगह हुआ तिरंगा रैलियों का आयोजन.
– 10 अगस्त
बाढ व बारिश से जिले में भारी बरबादी.
– 11 अगस्त
अप्परवर्धा बांध के सभी 13 दरवाजे खुले.
– 12 अगस्त
350 रूपए की रिश्वत मामले में पीएसआय प्रकाश ठाकरे को एक साल की सजा.
आपसी रंजिश के चलते चारा बाजार परिसर में 3 फायर, रास्ते से गुजर रही बच्ची हुई घायल.
– 15 अगस्त
अकोला पुलिस की गाडगेनगर परिसर में फायरिंग, आरोपी ने अडाया था पुलिस पर देशी कट्टा.
चिखलदरा में युवती पर सामूहिक दुराचार.
– 16 अगस्त
धारणी के कलमखार में युवक ने खुद को देशी बम से उडाया.
– 17 अगस्त
भातकुली के वाकी रायपुर में पूर्व सरपंच कैलाश डोंगरे की घर में सिर फोडकर हत्या.
– 18 अगस्त
हरिसाल के विक्की नाथ की गोदावरी नदी में मिली लाश, हत्या का आरोप और संदेह.
– 19 अगस्त
युनियन बैंक की राजापेठ शाखा में गोल्ड लोन घोटाला उजागर.
सुपर कम्प्यूटर व हुंडाई शोरूम में चोरी.
– 20 अगस्त
विदर्भ युथ वेलफेअर एसो के पूर्व अध्यक्ष शशिकुमार देशमुख का निधन.
– 21 अगस्त
नवाथे चौक पर युवा स्वाभिमान की दहीहांडी, फिल्म अभिनेता गोविंदा, उपमुख्यमंत्री फडणवीस व भाजपा नेता बावनकुले भी पहुंचे.
– 22 अगस्त
गाडगेनगर में मनसे की भव्य दहीहांडी.
– 23 अगस्त
रिमांड होम से दो नाबालिग भागे, 1 गिरफ्तार
– 24 अगस्त
मांडवा झोपडपट्टी में पति ने की पत्नी की हत्या
– 29 अगस्त
रापनि बस में शराब पीकर दर्यापुर के पुलिस कर्मी का हंगामा, निलंबित.
मॉडल रेल्वे स्टेशन पर बोगी रेस्टॉरेंट का काम हुआ शुरू.
– 30 अगस्त
बडनेरा के पांच बगला परिसर में 9 वर्षीय नाबालिग के साथ दुराचार करनेवाले को 20 साल की सजा.
धामणगांव में नाला पार करते समय बाढ में बही महिला, शव बरामद
रिश्वतखोरी मामले में पूर्व जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश ठाकरे दोषी करार, एक साल की कैद व 15 हजार का जुर्माना.
– 31 अगस्त
पीडीएमसी अस्पताल में महिला मरीज के परिजनों और डॉक्टर में मारपीट.
शहर सहित जिले में धूमधाम से शुरू हुआ गणेशोत्सव.
सितंबर
– 1 सितंबर
धामणगांव में धारदार हथियारों से युवक की हत्या
होलीक्रास स्कूल के सामने चार वाहन भिडे.
परतवाडा की स्टेट बैंक में फर्जी एज्युकेशन लोन घोटाला उजागर.
महादेवखोरी परिसर में तेंदुए के शावक मिले.
– 2 सितंबर
छत्री तालाब रोड पर पछेल हत्याकांड घटित.
-3 सितंबर
चांदुर रेल्वे पुलिस ने गांजे सहित 77 लाख का माल किया बरामद.
– 4 सितंबर
भाजपा के पूर्व शहराध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. प्रदीप शिंगोरे का निधन.
– 5 सितंबर
विधायक राणा के भानखेडा स्थित खेत में चोरी, 2 लाख के किराणा सहित भोंगे व एम्प्ली फॉयर चुराए.
– 6 सितंबर
गोपालनगर में तेज रफ्तार कार ने रेलवे का बंद फाटक तोडा.
राजापेठ से नर्स युवती का अपहरण व मारपीट.
– 7 सितंबर
शहर में भव्य संत सम्मेलन का आयोजन, भव्य दिव्य शोभायात्रा निकली.
मोबाइल काल रिकार्ड करने से संतप्त सांसद नवनीत राणा का राजापेठ पुलिस थाने में हंगामा.
शहर के दो दवा व्यवसायियों को एमपी पुलिस ने पकडा.
पथ्रोट में पूर्व जिप सदस्य के यहां आयकर विभाग का छापा.
धारणी में आसमानी गाज की चपेट में आकर किसान की मौत.
– 9 सितंबर
किशोर नगर में जयस्वाल निवास पर गिरी बिजली, उपकरण जले.
युनियन बैंक के 9 अधिकारी व कर्मचारी सस्पेंड.
बडनेरा स्टेशन पर पकडा गया नकली टीसी.
शहर सहित जिले में धूमधाम से गणेश विसर्जन.
-10 सितंबर
वैेंकयापुरा में मामूली बात को लेकर महिला वकील की हत्या, सास व ननद ने दो नाबालिगों के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट.
साईनगर में 13 साल के स्कूली बच्चेे ने लगाई फांसी, तखतमल स्कूल की प्राचार्या नामजद.
– 11 सितंबर
झूठी रिपोर्ट देने के मामले में राजापेठ थाने में सांसद नवनीत राणा नामजद.
शिवाजी शिक्षा संस्था के चुनाव हुए, हर्षवर्धन देशमुख अध्यक्ष निर्वाचित.
– 12 सितंबर
जिले मेंं मूसलाधार बारिश, कई स्थानों पर बाढ, चांदुर रेल्वे में पति- पत्नी बहे.
– 13 सितंबर
कोल्हे हत्याकांड मामले में फरार आरोपी शाहिम अहमद पर दो लाख का इनाम घोषित.
चंद्रभागा नदी की बाढ में महिला बही.
अप्परवर्धा बांध के 13 दरवाजे फिर खुले.
– 14 सितंबर
बोर्डी नदी में मछली पकडने गया युवक बहा, लाश बरामद
– 15 सितंबर
मनपा पर हरित लवाद ने लगाया 1.80 करोड का जुर्माना.
विदर्भ का राजा का भव्य बिदाई जुलूस निकला.
दडबड शाह बाबा दरगाह पर दोहरा हत्याकांड घटित.
– 16 सितंबर
नागपुर से अमरावती आ रहे ट्रक से 30 गौवंश बरामद.
शहर के ख्यातनाम चिकित्सक डॉ. भरत शहा का निधन.
पिंगलाई नदी में तीन मछवारों की मौत.
– 19 सितंबर
खुशाल गोपे हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार.
-20 सितंबर
कॉटन ग्रीन कॉलनी में तेंदुए की दहशत.
ग्रामीण अपराध शाखा के दो कर्मचारी रिश्वत लेते पकडे गए.
राजापेठ थाने में बहन ने भाई के खिलाफ 40 वर्ष पुराने दुराचार मामले को लेकर दर्ज कराई शिकायत.
युनियन बैंक के मैनेजर सहित 4 गिरफ्तार.
– 21 सितंबर
रहाटगांव के होटल आदित्य में चौकीदार की हत्या का प्रयास. आरोपियों ने गाय को भी चाकू मारा.
सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में किडनी प्रत्यारोपण सफल. मां ने दी बेटे को नई जिन्दगी.
कोल्हे हत्याकांड का आरोपी शाहीम अहमद चढा एनआईए के हत्थे.
– 23 सितंबर
शहर में कई स्थानों में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई, बुलडोजर भी चला.
चांदुर बाजार में नाबालिग छात्रा के अपहरण का प्रयास.
चांदुर रेलवे में शेख नईम की हत्या, नाबालिग के अपहरण का मामला.
– 24 सितंबर
चांदुर बाजार में पत्नी के प्रेमी ने पति की गला घोटकर की हत्या.
– 26 सितंबर
पूर्व पार्षद चेतन पवार ने बसपा छोडी.
डफरीन अस्पताल के एसएनसीयू में लगी आग, 37 बच्चे बाल-बाल बचे.
शारदीय नवरात्रोत्सव का प्रारंभ
अग्रसेन जयंती पर निकली विशाल शोभायात्रा.
सेना विधायक संतोष बांगर पर अंजनगांव में ठाकरे गुट के शिव सैनिकों का हमला.
पीएफआय संगठन पर प्रतिबंध, जिलाध्यक्ष सोहेल नदवी की गिरफ्तारी.
– 28 सितंबर
सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में मरीज ने की फांसी लगाकर आत्महत्या.
युनियन बैंक मामले में वर्मा व सोनी नामक दो सराफा व्यवसायियों से 1 किलो सोना रिकवर.
– 29 सितंबर
चेतन पवार का भाजपा में प्रवेश.
आसेगांव में नकली महिला डॉक्टर का अस्पताल सील.