शिवाजी हाईस्कूल में शिक्षामहर्षि को पुष्पांजलि अर्पित
स्मृतिदिन कार्यक्रम में अनेकों की उपस्थिति

मोर्शी/दि.10-शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला मोर्शी में आज डॉ.पंजाबराव देशमुख के स्मृतिदिन निमित्त आयोजित कार्यक्रम में भाऊसाहेब को आदरांजलि अर्पित की गई. इस समय आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख ने की. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती के आजीवन सदस्य नानासाहेब पाटील, प्रभाकरराव खोडसकर, दिनेशराव अर्डक, गणेशराव वानखडे, वामनराव बिडकर, उपमुख्याध्यापक मिलिंद ढाकुलकर, पर्यवेक्षक उद्धव गिद, अशोकराव चौधरी उपस्थित थे. जिन भाऊसाहेब की पुण्याई से जीवन सुचारू रूप से चल रहा है और हम एक अच्छा जीवन जी पा रहे है, यह भावना मन में रखकर विद्यालय के सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों ने भी कार्यक्रम में उपस्थित रहकर भाऊसाहेब को आदरांजलि अर्पित की. इस समय देवीदास भागवत, दिवाकर कोठीकर, दिलीप वानखडे, सुरेश गुर्जर, भोजराज पावडे, सुनील जगताप, विष्णुपंत पाचडे, रंजना ताईस्कर, लता लांडगे, गवई बाबूजी इन सभी भाऊसाहेब को पुष्पांजलि अर्पित की. विद्यालय मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख ने भाऊसाहेब के शैक्षणिक व कृषीविषयक कार्यों के बारे में मार्गदर्शन किया. तथा आजीवन सदस्य दिनेश राव अर्डक ने भी भाऊसाहेब देशमुख के जीवन कार्य पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर विद्यालय की सेवानिवृत्त अध्यापिका लता लांडगे ने होनहार छात्रों को पुरस्कार देने के लिए 25 हजार रुपए निधि प्रदान की तथा स्कूल की पूर्व अध्यापिका रंजना ताईस्कर ने पांच हजार रुपए प्रदान किए. कार्यक्रम का संचालन वैशाली देशमुख ने किया. आभार पूजा मेटकर ने माना.