अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती के स्वास्थ्य विभाग में फ्लोरेंस नाईटिंगेल पुरस्कार वितरित

सलोना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रथम पुरस्कार

अमरावती /दि.18– जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दिया जानेवाला फ्लोरेंस नाईटिंगेल का प्रथम पुरस्कार इस बार सलोना प्राथमिक उपकेंद्र को प्रदान किया गया है. जबकि बिहाली उपकेंद्र की स्वास्थ्य सेविका संगीत डाखोडे को तृतीय पुरस्कार दिया गया.
जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग अमरावती की तरफ से स्वास्थ्य विभाग में महत्वपूर्ण फ्लोरेंस नाईटिंगेल पुरस्कार वितरण समारोह आज आयोजित किया गया था. यह पुरस्कार स्वास्थ्य विभाग में उत्कृष्ठ काम करनेवाले आदर्श कर्मचारियों को दिया जाता है. जिला स्तर पर हुए पुरस्कार वितरण समारोह में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलोना अंतर्गत उपकेंद्र सलोना को प्रथम पुरस्कार तथा बिहाली उपकेंद्र की कंत्राटी स्वास्थ्य सेविका संगीता उमराव डाखोडे तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. यह पुरस्कार जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश आसोले, जिला शल्य चिकित्सक, जिला माता-बाल संगोपन अधिकारी डॉ. सुभाष ढोले, डॉ. पवार, अतिरिक्त जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण पारिसे के हाथों प्रदान किया गया.

Related Articles

Back to top button