अमरावतीमहाराष्ट्र

100 प्रतिशत अनुदान पर 147 महिलाओं को आटा चक्की

जिला परिषद में सेस फंड से 236 पिछडों को भी लाभ

* निकालनी पडी लॉटरी
अमरावती/दि.07– जिला परिषद समाज कल्याण विभाग ने वर्ष 2023-24 में 20 प्रतिशत सेस फंड से 100 प्रतिशत अनुदान पर 238 पिछडा वर्ग के लोगों को लाभ दिए है. जिसमें 147 महिलाओं को आटा चक्की दी गई. 91 किसानों को सबमर्सीबल मोटर दी गई. आटा चक्की अनुदान के लिए 600 से अधिक महिलाओं के आवेदन प्राप्त हुए थे. ऐसे ही मोटर के लिए भी 368 किसानों ने आवेदन किए थे. जिससे इन कैमरा लॉटरी निकालकर लाभार्थी तय किए गए.

* खरीदी पर लाभ
लॉटरी से जो लाभार्थी अनुदान के लिए पात्र बने हैं. उन लाभार्थिओं को सामग्री खरीदने की रसीद देने पर ही अनुदान की राशि उनके बैंक खाते में जमा की जाएगी.

* क्या कहते हैं अधिकारी
जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेंद्र जाधवर ने बताया कि, मोटर के लिए 40 लाख और आटा चक्की के लिए भी 40 लाख इस प्रकार 80 लाख की राशि का प्रावधान किया गया था. 100 प्रतिशत अनुदान मिलने से सैकडों महिलाओं को घर बैठे काम मिला है.

Related Articles

Back to top button