* शहर में पहुंची गेंदे की 250 से अधिक गाडियां
* 60-70 रुपये पहुंचे थोक में भाव
अमरावती/दि.31- अंबा नगरी में दिवाली पर दशहरे के समान गेंदे की भरपूर आवक रहने की जानकारी प्रमुख फूल कारोबारी पंकज बिजवे ने दी. उन्होंने बताया कि कल रेट कम थे आज भी अच्छी डिमांड रहने से फूलों के रेट 60-70 रुपये प्रति किलो थोक भाव रहें. वहीं फूटकर दाम 70 से 100 रुपये प्रति किलो रहने की जानकारी अन्य विके्रताओं और छोटे दुकानदारों ने दी. इन दूकानदारों ने बताया कि अमरावती और आसपास के गांवों से ही गेंदे की भरपूर आवक हुई है. मोटे तौर पर दो दिनों में 250 गाडियों में माल आने का अंदाज है. अभी भी आवक जारी है. किंतु वे फूटकर में 80 से 100 रुपये किलो तक हो गए हैं.
वंदनवार की बडी आर्डर्स
घर और दुकानों को सजाने के लिए फूलों की लडियों के साथ तोरण, वंदनवार की काफी आर्डर्स रहने की जानकारी पंकज बिजवे ने दी. उन्होंने बताया कि फूल मार्केट में दिवाली पर सैकडों लोगों को रोजगार मिला है. उसी प्रकार किसानों को भी गेंदा सहित गुलाब, सेवंती के अच्छे दाम मिलने से वे भी प्रायः खुश है. बिजवे ने बताया कि लडियां बनाने और तोरण सजाने के लिए फूलों के कारीगर रात-रात भर काम करते रहे हैं.
वेणी की जबरदस्त मांग
लक्ष्मी माता को फूलों की मालाओं के साथ ही विशेष रुप से सेवंती के फूलों से बनाई गई वेणी अर्पित की जाती है. यह श्रध्दा का विषय है. अतः वेणी को विशेष रुप से धागे में गुंथ कर उसमें चमकीले गुलाबी और हरे कागज लगाए जाते है. उसकी शोभा देखते ही बनती है. उसी प्रकार ग्राहक बडे चाव से मुंह मांगे दाम पर यह वेणी खरीदते हैं. इसके रेट 20 से लेकर 100 रुपये तक कहे जा रहे हैं. मार्केट के दुकानदारों ने दावा किया कि अंबा नगरी में लगभग 50 हजार नग वेणी की खरीदी होती है. अंबा माता और एकवीरा माता को भी बडी श्रध्दा से वेणी अर्पित की जाती है. अंबा नगरी में लक्ष्मी माता को वेणी अर्पित करने का चाव अधिक रहने की जानकारी एक गृहिणी उर्मिला गणेकर ने दी.
इस प्रकार रहे रेट
प्रमुख फ्लावर विक्रेता ने बताया कि पीला और केसरी गेंदा लगभग 80 से 100 रुपये किलो, सेवंती 250 रुपये किलो, गुलाब 400 रुपये किलो बोले गए. वहीं माल की भरपूर आवक सभी ओर से हुई. दो दिनों में विभिन्न आकार की 250 से अधिक गाडियां फूल भरकर आयी. जिससे अंदाज है कि साढे तीन- चार करोड का धंधा फूलों का हुआ होगा. व्यापारियों ने बताया कि दो दिन दिवाली का लक्ष्मी पूजन का मुहूर्त रहने से रेट बढ गए थे. आज उक्त सभी फूलों के रेट और बढ जाने की जानकारी एक विक्रेता ने दी.
तोरण के रेट 200 से लेकर 400 रुपये तक
फूलों की लडियां बनाकर उसके तोरण सजाने का काम जोरों पर हैं. ग्राहकों को 200 रुपये प्रति फुट के हिसाब से और 400 रुपये तक रेट से तोरण उपलब्ध कराए गए. उसमें चमकी लगाकर उसे आकर्षक बनाने के साथ सफेद सेवंती को हरा, लाल, नीला और ग्राहक की पसंद के रंगो में डुबों कर वह तोरण सजाए गए. जिसमें प्लास्टिक के छोटे गेंद व चमकी की लडियों से और भी शोभा बढाई गई. ऐसी वंदनवार लोगों ने चाव से मुंह मांगे दाम पर खरीदी.