अमरावतीमहाराष्ट्र

27,28 दिसंबर को पुष्पप्रेमियों को मिलेगा अनोखा उपहार

भव्य पुष्पप्रदर्शनी से विदा होगा 2024

* अमरावती गार्डन क्लब का आयोजन
अमरावती/दि.24- डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाउ साहेब देशमुख की 126 वी जयंती के उपलक्ष में पूरी अमरावती शहर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे कृषि से सम्बंधित व्यख्यान, संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी शामिल है. अमरावती के कई स्कूल ,पाठशाला एवं महाविद्यालयों में भाउ साहेब की जयंती पर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है. शिक्षण महर्षि के नाम से पहचाने जाने वाले डॉ पंजाबराव देशमुख की 126 वी जयंती पर शहर भर उत्सव का माहौल है . उनके कामों की पहचान और स्मृतियों को याद करके प्रतिवर्ष भाउ साहेब की जयंती एक अनोखा आयोजन होता है. इसी शृंखला में दिसम्बर 27-28 को भव्य पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन श्री शिवाजी शिवजी शिक्षण संस्था एवं अमरावती गार्डन क्लब के संयुक्त प्रयत्नों द्वारा किया जा रहा है. श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा.
शेवंती, बोन्साई, अडेनियम, सुकुलेंट, हैंग्गिंग शेवंती, सीझनल फ्लॉवर्स, अडेनियम, कॅक्टस, सक्यूलँट, बोन्साय, प्लांटस ऑन मॉस स्टिक, कोलीयस, फोलिएज, हँगिंग बास्केट / पॉट ऑन स्टड. शेड/ सन लविंग प्लांट्स, कट फ्लोवेर्स, 4 कट, फ्लोरल/ग्रेन कार्पेट, हार,गजरा, टेरारीयम, लँडस्केप.. बांबू आर्ट, इंनोवेटीव्ह और कई अनेक केटैगरी में प्रवेशिकाओं का प्रदर्शन किया जाने वाला है। अपने गौरवशाली परंपरा को कायम रखते हुए इस बार भी गार्डन क्लब ने पुष्पप्रदर्शनी की भव्यता और नएपन का ध्यान रखा है. सभी बाग़ प्रेमियों को आव्हान करते हुए गार्डन क्लब के अध्यक्ष डॉ चद्रशेकर देशमुख ने इस पुष्पप्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता की घोषणा की और शहर के
दिसम्बर महीने में आयोजित होने जा रही ये पुष्पप्रदर्शनी भी एक अनोखा आयोजन सिद्ध होगी. गार्डन क्लब के सचिव डॉ गजेन्द्रसिंह पचलोरे ने प्रदर्शनी को सफल बनाने हेतु सभी शहरवासियों से निवेदन किया. उन्होंने प्रतियोगिता में सहभाग लेने के लिए नियमों एवं शर्तों की सूची जाहिर की और अलग अलग केटेगरी में दिए जाने वाले पुरस्कारों की भी जानकारी दी. इस प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में सहभाग लेने हेतु गार्डन क्लब ने कई संपर्क क्रमांक भी प्रेषित किये डॉ चंद्रशेखर देशमुख 9422158664, डॉ. शशांक देशमुख 9890928410, डॉ. मयूर गावंडे 8275395506, डॉ. शीतल डगवार 9637993699, डॉ.गजेंद्रसिंग पचलोरे 9422957763,डॉ उमेश कनेरकर 9923475053 से संपर्क कर सकते हैं.

 

Back to top button