अमरावती/दि.14– श्रावण महीने से त्यौहारों की शुरुआत होती है. त्यौहारों के दरमियान फूलों के दाम आसमान छूने लगते है. लेकिन बारिश शुरु होते ही फूल महंगे हो गए है. विगत तीन-चार दिनों से जारी बारिश के कारण फूलों की सबसे अधिक बर्बादी हुई. हमेशा 20 रुपए किलो से मिलने वाले अष्टर के फूल 200 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचे जा रहे हैं. फूलों के दाम बढ़ने से हार की कीमतों पर इसका असर दिखाई देने लगा है.20 रुपए का हार 50 रुपए में तो 50 रुपए का हार 80 से 90 रुपए में बेचा जा रहा है.
जिले में जारी संततधार बारिश ने श्रावण महीने की झड़ी लगा दी है. इसमें फूलों का सर्वाधिक नुकसान हुआ है.फुलों के खेतमाल के फूल न तोड़े जाने से सड़ गए. किसानों का काफी नुकसान हो गया. जो फूल मार्केट में आये वह भी अधिक बारिश के कारण सड़ जाने से माल का नुकसान हुआ.
शहर में अहमदनगर, पुणे, हैदराबाद, शिर्डी, अंबेजोगाई से फुल बिक्री के लिए लाये जाते हैं. हर रोज एक से दो ट्रक फूल शहर में आते हैं. लेकिन जारी बारिश के चलते एक ट्रक फुल शहर में लाये जा रहे हैं, इनमें से 50 प्रतिशत फुल सड़े हुए निकल रहे हैं. फुल सड़ने के कारण फूलों के दाम काफी बढ़ गए हैं.
20 रुपए किलो मिलने वाले अष्टर के फूल के दाम 200 रुपए किलो हो गए है.जिसका परिणाम हर रोज तैयार किए जाने वाले हार पर हुआ है. नवरात्रि, महालक्ष्मी, गणेशोत्सव में फूलों के दाम आसमान छूने लगते हैं. लेकिन बारिश के कारण त्यौहारों के लिए मिलने वाले फूलों को दाम काफी बढ़ गए हैं.
फूलों के नाम पहले के दाम अब के दाम
(प्रति किलो) (प्रति किलो)
अष्टर 20 200
गेंदा 100 150-180
निशिगंध 100 250
लिली 10 30
गुलाब 150 250
जरबेरा 70-80 150-170