अमरावतीमहाराष्ट्र

1310 मतदान केंद्रों पर ‘स्वीप’ का फोकस

मतदान का प्रतिशत बढाने हेतु ‘स्वीप’ की टीम लगी काम पर

अमरावती/दि.01– इस समय आगामी लोकसभा चुनाव की बयारें बहने लगी है. इस चुनाव हेतु जिले में मतदान का प्रतिशत बढाने हेतु ‘स्वीप’ की टीम काम पर लग गई है. विगत लोकसभा व विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में 60 फीसद से कम मतदान प्रतिशत रहने वाले अमरावती, बडनेरा व तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के 2664 मतदान केंद्रों में से 1310 मतदान केंद्रों पर ‘स्वीप’ उपक्रम अंतर्गत प्रभावी जनजागृति करने की ओर ‘स्वीप’ की नोडल अधिकारी व जिप सीईओ संगीता मोहोपात्रा द्वारा पूरा जोर दिया जा रहा है. जिसके लिए उन्होंने अपनी अधिनस्त टिम के जरिए जिले में मतदान के प्रतिशत को बढाने हेतु अभी से प्रयास करने शुरु कर दिये है.
वर्ष 2019 में हुए लोकसभा व विधानसभा चुनाव में जिले के 2664 मतदान केंद्रों में से 1310 मतदान केंद्रों पर 60 फीसद से भी कम मतदान हुआ था. मतदान का प्रतिशत कम रहने वाले निर्वाचन क्षेत्रों में अमरावती, बडनेरा व तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का समवेश है. जिसके चलते इन तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही साथ जिले के सभी 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए अभी से प्रयास किये जा रहे है. जिसके तहत विविध उपाय योजनाओं के जरिए व्यापक जनजागृति करते हुए मतदान का प्रतिशत बढाने हेतु ‘स्वीप’ की टीम द्वारा पूरा जोर दिया जा रहा है.
आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ‘स्वीप’ की नोडल अधिकारी व जिप सीईओ संगीता मोहोपात्रा के मार्गदर्शन में जिला

परिषद में मतदाता जनजागृति हेतु स्वतंत्र कार्यालय भी शुरु किया गया है, ऐसी जानकारी ‘स्वीप’ के सहायक नोडल अधिकारी व डेप्यूटी सीईओ डॉ. कैलास घोडके द्वारा दी गई है.

* 19262 नव मतदाता
वर्ष 2011 के सर्वे के अनुसार जिले की जनसंख्या 28 लाख 88 हजार 445 है. जिसमें से 12 लाख 61 हजार 688 नागरिक शहरी तथा 19 लाख 58 हजार 997 नागरिक ग्रामीण क्षेत्र में रहते है.
जनवरी 2024 तक अपडेट की गई जानकारी के मुताबिक जिले में कुल मतदाता संख्या 24 लाख 3 हजार 78 है. जिसमें 12 लाख 33 हजार 378 पुरुष एवं 11 लाख 59 हजार 157 महिला मतदाताओं का समावेश है. इसके साथ ही इस बार नये सिरे से पंजीकृत किये गये 19 हजार 262 नव मतदाता भी पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

* इन बातों पर दिया जा रहा विशेष जोर
– विगत लोकसभा व विधानसभा चुनाव में जिन मतदान केंद्रों पर 60 फीसद मतदान हुआ, उन मतदान केेंद्रों से जुडे रिहायशी क्षेत्रों में मतदान को लेकर जनजागृति करना.
– नवमतदाताओं को मतदान का महत्व समझाते हुए महाविद्यालयीन स्तर पर विविध उपक्रम चलाना.
– महिला मतदाताओं में जनजागृति करना और दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर विविध सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए उन्हें मतदान हेतु प्रोत्साहित करना.
– बुजुर्ग, सर्विस वोटर व खिलाडियों को मतदान के लिए प्रवृत्त करना.

* कम मतदान प्रतिशत वाले विधानसभा क्षेत्र
विधानसभा क्षेत्र      मतदान प्रतिशत
अमरावती                  53.72
बडनेरा                     52.95
तिवसा                      59.80

Related Articles

Back to top button