अमरावती

अधिक किराया वसूलने वाले अवैध यातायात पर ध्यान केंद्रीत

आरटीओ व्दारा ट्रैवल्स पर जांच अभियान

अमरावती/दि.6– त्यौहारों के समय अमरावती से पुणे-मुंबई के लिए चलनेवाली निजी ट्रैवल्स के संचालकों व्दारा मनमाने तरीके से किराया वसूल किए जाने की चर्चा शुरु रहते प्रादेशिक परिवहन कार्यालय की तरफ से लंबी दूरी की ट्रैवल्स बसेस और अन्य स्थानों से आने वाली बसों का जांच अभियान शुरु किया गया है. नियमों का उल्लंघन करने के मामले में दंडात्मक कार्रवाई कर बसेस को जब्त किया जा रहा है.

इस अभियान के दौरान अमरावती प्रादेशिक परिवहन कार्यालय की तरफ से 15 से अधिक ट्रैवल्स बसेस की जांच की गई. इसमें इमरजेंसी गेट, फायर सिलेंडर, प्रथमोपचार पेटी, ब्रेक लाइट, हेड लाइट और बसेस के टायर और ब्लैक फिल्म आदि महत्वपूर्ण बातों का जायजा किया गया तथा चार ट्रैवल्स को मोटर वाहन कानून व नियमों का उल्लंघन करने के मामलों में चलान दिया गया. उन पर 3 लाख 5 हजार रुपए की दंडात्मक कार्रवाई कर रकम वसूल की गई. प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजाभाउ गिते, उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी राज बागडी, सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सिद्धार्थ ढोके के मार्गदर्शन में मोटार वाहन निरीक्षक प्रताप राउत, गणेश वरुटे, सहायक निरीक्षक अमोल बोरे, सागर ठोसरे, पवन डोके, राहुल सरकटे, शरद गावडे, वाहन चालक मो. अतहर के दल ने यह कार्रवाई की, ऐसा प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी अनिल मानकर ने बताया है.

Back to top button