अमरावती

सौंदर्यीकरण के साथ झोपडपट्टी क्षेत्र पर केंद्रीत करें ध्यान

समीक्षा बैठक में मनपा आयुक्त के निर्देश

अमरावती/दि. ४- सौंदर्यीकरण कार्य से शहर का कायाकल्प हो रहा है. पूरे शहर का विकास हो इस पद्धति से काम किया जाए. सौंदर्यीकरण यानी केवले चौक-चौराहे का नहीं बल्कि प्रत्येक रनिंग मीटर के सौंदर्यीकरण का कार्यक्रम चलाया जाए. इसमें विशेष रूप से झोपडपट्टी और गावठान क्षेत्र पर भी ध्यान केंद्रीत करने के निर्देश मनपा आयुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर ने समीक्षा बैठक में दिए. शहर के चौक सौंदर्यीकरण संबंध में उन्होंने जायजा लिया. तथा विभाग प्रमुखों से विस्तार से चर्चा की. बैठक में अमरावतीवासियों को शहर के चौक चौराहों को लेकर अभिमान और भी बढेगा. इस उद्देश्य से शहर के प्रति आत्मीयता तो बढेगी ही, साथ ही जिम्मेदारी का अहसास भी होगा, ऐसा मनपा आयुक्त ने कहा. सौंदर्यीकरण के काम समयबद्ध तरीके से होंगे. इस काम के लिए शीतकाल में मौसम पोषक होता है. सौंदर्यीकरण के काम पूर्ण करने के लिए टार्गेट रखा है. इस संबंध में सूचनाएं दी गई है. रंगरोगन और चित्रकारी कार्य से शहर की दीवारों को रंगरूप मिलेगा, और सौंदर्यीकरण को बाधा आएगी ऐसे विज्ञापन चिपकाने का प्रमाण कम होगा. शहर में स्वच्छता रखते समय ही दीवारों पर रंगरोगन काम बेहतर दर्जे का हो. ध्ाूप, हवा, बारिश से खराब न हो. स्थानीय कलाकार, कला महाविद्यालय के विद्यार्थियों की टीम तैयार कर प्रभाग समिति निहाय काम शुरु होना चाहिए और पूरा होना चाहिए. शहर के प्रमुख मार्गों से काम की शुरुआत करें, इसके बाद संकरी सड़कों काम करें, ऐसा आयुक्त ने कहा. बैठक में उपायुक्त भाग्यश्री बोरेकर, उपायुक्त डॉ.सीमा नैताम, सहायक संचालक नगर रचना आशीष उईके, शहर अभियंता इकबाल खान, जीवन सदार, सहायक आयुक्त योगेश पिठे, नरेंद्र वानखडे, नंदकिशोर तिखिले, श्रीरंग तायडे, तौसिफ काझी. अमित डेंगरे, विधि अधिकारी श्रीकांत चव्हाण. शिक्षाधिकारी डॉ.अब्दुल राजीक, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतकर, कार्यकारी अभियंता सुहास चव्हाण, लक्ष्मण पावडे, श्यामकांत टोपरे, प्रमोद इंगोले, भास्कर तिरपुडे, दीपक खडेकार, शरद तिनखेडे, रवींद्र तांबेकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button