अमरावती

पर्यटन नगरी चिखलदरा में फिर से कोहरा छाया

पर्यटको की संख्या अधिक होने से लॉज होटल हाऊसफुल्ल

  • लोग बड़े मन से चिखलदरा का आनंद ले रहे थे

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१०- विगत १५ दिनों से पूरे विदर्भ मेंं बारिश की अनियमितता दिखाई दे रही थी. किंतु अब फिर एक बार बारिश यह विदर्भ सहित राज्य में सक्रिय हो गई है. मुसलाधार बारिश के अभाव में विदर्भ का कश्मीर माना जानेवाला चिखलदरा मेें ८ दिनों से कोहरा छा गया है. शनिवार की पहाटे चिखलदरा में अधिक कोहरा छाया था. पर्यटक इस प्रकृति का आनंद बडे मन से लेते हुए दिखाई दे रहे थे. छोटे मोटे धबधबे पर्यटको के लिए अधिकतम आकर्षण का विषय है.

  • २६-२७ जून को १० हजार से अधिक पर्यटक

२६-२७ जून को शनिवार और रविवार होने से बड़ी संख्या में पर्यटको की भीड़ दिखाई दी. इस भीड़ के कारण चिखलदरा की होटल, लॉज यह हाऊसफुल्ल हो गई थी. फिलहाल बारिश शुरू है. जिसके कारण बड़ी संख्या में पर्यटको का उत्साह चिखलदरा की ओर होता है. चिखलदरा की देवी पाइंट, साइकिल सफारी पॉइंट, उंट सफारी पॉइंट तथा घोडा सफारी को बड़ी संख्या में पर्यटक पसंद करते है. चिखलदरा की भीम कुंड का मुख्य धबधबा प्रवाहित होने से वहां पर भी पर्यटको की भीड अधिक होती है. इन दो दिनों में बड़ी संख्या में पर्यटको की भीड दिखाई दे रही थी.

Related Articles

Back to top button