शहर में फॉगिंग मशीन छिडकाव की नौटंकी
प्रहार संगठन के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके ने दी आंदोलन की चेतावनी
अमरावती/ दि. 27- शहर समेत जिले में मूसलाधार बारिश शुरू है. लेकिन वर्तमान में बारिश से नाले और विभिन्न परिसरों की नालियां लबालब भरी है. शहर के अनेक परिसरों में स्वच्छता का अभाव है. डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों का फैलाव करनेवाले मच्छरों की पैदावार हो रही है. वहीं आम नागरिकों से खिलवाड करने का सिलसिला मनपा प्रशासन द्बारा जारी है. अमरावती शहर समेत बडनेरा में नियमित फॉगिंग मशीन से छिडकाव करने अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी प्रहार संगठन के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके ने मनपा आयुक्त देवीदास पवार से की. ताकि वीआईपी इलाको में फॉगिंग कर फोटो निकालकर बिल निकालने के लिए ठेकेदारों द्बारा नौटंकी किए जाने का आरोप भी किया.
लगातार जारी बारिश के कारण शहर के नदी नाले लबालब है. गलीच्छ बस्ती में स्वच्छता का अभाव है. नालियों में मच्छरों का प्रादुर्भाव बढता जा रहा है. मनपा द्बारा नियुक्त सफाई ठेेकेदार काम चलाउ छिडकाव और फोटो निकालकर बिल वसूलने की नौटंकी करते है. प्रत्यक्ष मेें विभिन्न प्रभागों में पहुंच नहीं रहे है. इस कारण डेंगू जैसी बीमारी शहर में तेजी से बढ रही है. वर्तमान में शहर में आंखों की बीमारी के मरीजों की संख्या अधिक है. बारिश के मौसम में यह बीमारी और बढने की संभावना है. इस पर नियंत्रण के लिए नियमित फॉगिंग करना आवश्यक है ताकि जंतुओं की वृध्दि न हो. लेकिन प्रभागों में सफाई कर्मचारियों की संख्या कम रहने से सफाई का अभाव है. वीआईपी इलाकों में ही सफाई चल रही है. गलीच्छ बस्तियों में फॉगिंग और सफाई का अभाव है. इस कारण डेंगू समेत अन्य संक्रामक बीमारियां फैल रही है. 8 दिनों के भीतर अमरावती शहर और बडनेरा शहर की सभी झोपडपट्टी और गलीच्छ इलाकों में छिडकाव न करने पर प्रहार स्टाइल में आंदोलन करने की चेतावनी महानगर प्रमुख बंटी रामटेेके ने दी है. ज्ञापन सौंपते समय संपर्क प्रमुख गोलू पाटिल, संगठक श्याम इंगले, उप महानगर प्रमुख सुधीर मानके, अभिजीत गोंडाणे, वृषभ मोहोड, साहेबराव गोंडाणे, मनीष पवार, विक्रम जाधव, अजय तायडे, शेषराव धुले, कुणाल खंडारे, नंदू वानखडे आदि उपस्थित थे.