अमरावती

फॉगिंग मशिन व स्प्रे छिडकाव की जांच

उपायुक्त रवि पवार ने किया मुआयना

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – हाल ही में नेहरु मैदान परिसर में फॉगिंग मशिन व स्प्रे छिडकाव की जांच उपायुक्त रवि पवार व वैद्यकीय स्वच्छता अधिकारी डॉ. सीमा नेताम ने की. यहा पर प्रभाग क्र. 1 से प्रभाग क्र. 22 के सभी दैनिक साफ सफाई ठेकेदार प्रभाग की 5-5 छिडकाव मशिन लेकर मौजूद थे. यहांपर उपायुक्त रवि पवार ने फॉगिंग मशिन की जांच की. इसके बाद पवार ने सभी ठेकेदार व कामगारों प्रभाग के नागरिकों के घर-घर जाकर छिडकाव व फॉगिंग करने के निर्देश दिये.
एडिस इजिप्ती प्रजाती का मच्छर कांटने के बाद डेग्यू बीमारी होती है. यह मच्छर साफ सुथरे पानी में पाया जाता है. कुलर, टायर, जमा पानी में डेग्यू की उत्पत्ती होती है. इसलिए नागरिकों ने पानी जमने नहीं देना चाहिए. नागरिकों ने सप्ताह में एक दिन सुखा दिवस मनाया चाहिए. इस समय दो सफाई ठेकेदार मशिन लेकर मौजूद नहीं रहने पर उनसे 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया. इस समय स्वास्थ्य अधिक्षक विजय बुरे, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरिक्षक कुंदन हडाले, राजु डिक्याव, विक्की जेधे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button