अमरावती

डिक्की से 2 लाख रुपए मूल्य के आभूषण उडाएं

अंजनगांव सुर्जी की घटना

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – अंजनगांव सुर्जी थाना क्षेत्र के शनिवारा से तेलीपुरा रोड पर गांधी मोबाइल के सामने महादेव धोटकर की दुपहिया की डिक्की से अज्ञात चोर ने 2 लाख रुपए के आभुषणों पर हाथ साफ कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार अंजनगांव सुर्जी के विठ्ठल मंदिर नजदीक सुंदर कॉलोनी में रहने वाले महादेव धोटकर आज सुबह अपनी मोटरसाइकिल नंबर एमएच 27/बीएन 7254 से खामगांव बैंक के लॉकर में रखे 108 ग्राम सोने के आभुषण डिक्की में रखकर घर लौट रहे थे. तेलीपुरा से शनिवारा रोड पर गांधी मोबाइल शॉपी के सामने नाश्ता कर वे वापस दुपहिया के पास लौटे और दुपहिया शुरु की. इस समय दुपहिया के एक्सलेटर पर कीचड लगने से महादेव धोटकर का हाथ कीचड से खराब हो गया. इस समय वहां पर एक युवक पहुंचा और महादेव धोटकर को बताया कि आपके हाथ खराब हो गए है, आप हाथ धो लो. जिसके बाद महादेव धोटकर ने दुपहिया को चाबी वैसे ही रखकर होटल में हाथ धोने के लिए गए. हाथ धोकर लौटने के बाद चाबी डिक्की को लगी दिखाई दी. डिक्की खोलकर देखने पर उसमें रखा आभुषण का पैकेट गायब दिखाई दिया. जिसमें 2 लाख 3 हजार 200 रुपये मूल्य के आभुषण थे. अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने महादेव धोटकर की शिकायत पर धारा 379 के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button