अमरावतीमहाराष्ट्र

बोस के विचारों को भुलाने की साजिश विफल करें

जयंती पर शहर में निकली रैली

* नव जागरण मनीषी समिति का आयोजन
अमरावती /दि.23-नवजागरण मनीषी व क्रांतिकारी स्मरण समिति ने आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर शहर में उनके पोस्टर और बैनर लेकर जोरदार रैली निकाली. बडी संख्या में युवा इस रैली में सहभागी हुए थे. नेताजी बोस के विचारों को देश में तिलांजलि दिये जाने का आरोप कर रैली में शामिल लोगों ने साजिश को विफल करने का भी आवाहन किया गया. रैली का नेतृत्व गणेश मुंधरे, आकाश माहुरे, राहुल खोडके, सतीश ढोरे, धनंजय देशमुख, रुपाली इंगले, तेजस्वीनी सोनारे, अक्षय चौधरी, विक्रांत सतारकर, नीलू दास, गूंजन दास, दिवाली धेवले, विक्की माहुलकर, विवेक भलावी, किशोर पेंढारकर, सचिन ठोसरे, वेदांत लवनकर, श्रीधर पाटिल, आदित्य लसनकर, नैतिक गायकवाड, सनी तातोड आदि ने किया.
रैली निकालने वाली मनीषी समिति का कहना है कि, आजादी के बाद कितने ही युवक नेताजी बोस बनने का सपना देखते थे. आज आजाद भारत में कितने लोग सुभाषचंद्र बोस को याद करते है? उन्हें भुलाने की साजिश तो नहीं, इस प्रकार का संदेह समिति ने व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि, बोस के जीवन संघर्ष और महत्वपूर्ण पहलूओं को जनता में खास कर नौजवानों के बीच ले जाने का काम समिति कर रही है. समिति के कई बैनर पोस्टर ने लोगों का ध्यान खींचा.

Back to top button