अमरावती

ओमिक्रोन को रोकने सभी नियमो का पालन करे

तहसीलदार वैशाख वाहुरवाघ ने सभी को दिए निर्देश

परतवाड़ा/मेलघाट/दी/३१-  आदिवासी अंचल के मुख्यालय धारणी में तहसीलदार वैशाख वाहुरवाघ की पहल पर कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रोन से बचाव के लिए प्रयत्न शुरू कर दिए गए है.इसके लिए कल गुरुवार को तहसीलदार ने सभी विभाग प्रमुखों के साथ बैठक कर चर्चा की.कोरोना की तीसरी लहर से लोगो को बचाया जा सके इस हेतु प्रभावी ढंग से उपाययोजना करने के निर्देश सभी को दिए गए.
सभा मे सभी शासकीय यंत्रणा के प्रमुख,प्रकल्प अधिकारी,कृषि अधिकारी,खंड विकास अधिकारी,एकात्मिक बाल विकास अधिकारी,नगर पंचायत के मुख्याधिकारी,उपजिला अस्पताल के अधीक्षक,धारणी थाने के निरीक्षक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.सभा मे कोरोना प्रतिबंध के नियमो का कड़ाई से पालन करने पर जोर दिया गया.तहसीलदार ने नगर पंचायत सीओ को निर्देश दिए कि बाहरगावं से आनाजाना करती बसों के मालिको को तहसील में उपस्थित रहने की सूचना दी जाए.जो लोग बाहर से धारणी में आते है,उन्हें टीका लगाया जाए.धारणी के सभी पार्षदों ने भी मीटिंग लेकर लोगो को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए.स्वास्थ्य कर्मियों को घर-घर जाकर टीकाकरण सर्वे करना होंगा.जो लोग टिका लगाने से वंचित है,उनकी सूची तैयार की जाए.शहर के मौलवियों की सभा लेकर उनके माध्यम से मुस्लिम समुदाय के लोगो को टीका लगाने का कार्यक्रम चलाया जाए.पंचायत समिति के बीडीओ,पुलिस पाटिल के सहयोग से तहसील भर में टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण करना होंगा.उपजिला अस्पताल में उपलब्ध बिस्तरों की सुविधा परिपूर्ण है अथवा नही इस पर भी ध्यान रखने को कहा गया.सभी वनपरिक्षेत्र अधिकारी उनके मातहत,वन मजदूर आदि सभी को टीका लगवाने के निर्देश दिए गए.

Related Articles

Back to top button