अमरावती

प्राणी क्रूरता प्रतिबंधक कानून का पालन करें- जिलाधीश

जिलाधीश कार्यालय में विभाग प्रमुखों की बैठक

अमरावती/दि.6 – जिले में अधिक से अधिक गोवंश को टैग कर जानवरों के लिए सुरक्षितता निर्माण की जाए, गोवंश की रक्षा के लिए पुलिस प्रशासन व पशु संवर्धन विभाग समन्वय रखकर काम करें, प्राणी क्रुरता प्रतिबंधक कानून का कडाई से पालन किया जाए, आदि सुचनाएं जिलाधीश पवनीत कौर ने सभी विभाग प्रमुखों को दी. जिलाधीश कार्यालय में आयोजित प्राणी क्रूरता प्रतिबंधक समिति की बैठक में संबंधित निर्देश जिलाधीश द्बारा दिये गये. बैठक में पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, पशु संवर्धन उपायुक्त डॉ. संजय कावरे, सहायक आयुक्त डॉ. राजीव खेरडे, मनपा पशु वैद्यकीय अधिकारी डॉ. सचिन बोंद्रे, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे, जिला पशु संवर्धन अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम सोलंके, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजाभाउ गित्ते, विस्तार अधिकारी अशोक रामटेके आदि उपस्थित थे.
आगामी रविवार को बकरी ईद का त्यौहार मनाया जाएगा. इस त्यौहार को देखते हुए पशु विभाग मनुष्यबल का नियोजन कर जिले के अधिकृत कत्तलखानों में पशुओं की जांच करें, जनावरों की बिक्री को लेकर प्रशासन उचित कार्रवाई करें, प्राणी क्रूरता प्रतिबंधक कानून के तहत प्रतिबंधक कार्रवाईयां कर जनजागृति की जाए आदि सुचनाएं भी जिलाधीश ने बैठक में की.

Related Articles

Back to top button