अमरावती

महाराणा प्रताप व महाराजा छत्रसाल का अनुकरण करें

पूर्व उपमहापौर कुसूम साहू की अपील

* श्री राजपुत महिला करणी सेना ने मनायी महाराणा प्रताप जयंती
अमरावती/दि.3- गुरुवार को श्री राजपूत महिला करणी सेना द्बारा बालाजी प्लॉट स्थित विनायक सभागृह में महाराणा प्रताप सिंह की 482वीं जयंती धूमधाम से मनायी. कार्यक्रम में बतौर अतिथि उपस्थित नगरी की पूर्व उपमहापौर कुसुम साहू ने बताया कि, 2 जून को महाराणा प्रताप जयंती के साथ ही महाराजा छत्रसाल की जयंती भी धूमधाम से मनायी जा रही है. यह दोनों राजा जिस तरह प्रजा को साथ में लेकर चलते थे, उसी तरह हम सभी एक-दूसरे को साथ लेकर चले. महाराणा प्रताप व महाराजा छत्रसाल का अनुकरण करने की अपील उन्होंने की. कार्यक्रम में महिला करणी सेना के कार्यकर्ताओं का शपथ ग्रहण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
कार्यक्रम के अध्यक्ष अमित ठाकुर के हस्ते महाराणा प्रताप प्रतिमा का पूजन कर अभिवादन किया गया. श्री राजपूत महिला करणी सेना जिलाध्यक्ष आरती तोमर के हस्ते महाराणा प्रताप की प्रतिमा व प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया. कार्यक्रम में श्री राजपूत महिला करनी सेना शहराध्यक्ष कविता भारसिंह बघेल, महासचिव प्रिया अमितसिंह चौहान, सचिव कविता उदयसिंह चौहान, कोषाध्यक्ष उषा अंजानसिंह सुर्यवंशी, उपाध्यक्ष अनिता राजुसिंह चौहान, प्रतिभा चंदेल, पुजा परिहार, समता बघेल आदि पदाधिकारियों का पदग्रहण समारोह हुआ. कार्यक्रम का संचालन अंजानसिंह सुर्यवंशी ने तो आभार प्रदर्शन प्रिया चौहान ने किया. कार्यक्रम में संजयसिंह सिसोदिया, पवन ठाकुर, संकेत ठाकुर, सलोनी ठाकुर, मानसी तोवर समेत बडी संख्या में समाजबंधू व मान्यवर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button