अमरावती

नहीं बदले जा रहे फॉल्टी मीटर, ग्राहकों को मिल रहा एवरेज बिल

महावितरण की लापरवाही कार्यप्रणाली

ग्राहकों में रोष निर्माण
अमरावती/ दि. 16– महावितरण के कई ग्राहकों को एवरेज बिजली बिल थमाया जा रहा है. जिसके कारण ग्राहकों में महावितरण की लापरवाह कार्यप्रणाली को लेकर रोष व्यक्त हो रहा है. कई ग्राहकों को हर महीने अंदाजन बढोतरी बिल आने से ग्राहक त्रस्त हो रहे है. इसलिए कुछ ग्राहकों ने अपना फॉल्टी मीटर बदलकर देने की मांग की है, किंतु साल बीतने के बाद भी संबंधित ग्राहकों का फॉल्टी मीटर बदला नहीं गया. उन्हे अब भी एवरेज बिल दिया जा रहा है. ग्रीष्मकाल में भीषण गर्मी में बिजली की आंखमिचौनी से नागरिक त्रस्त हो रहे है. तो वहीं दूसरी ओर बढोतरी बिजली बिल के कारण ग्राहकों को आर्थिक नुकसान सहना पड रहा है. जिले के कई नागरिकों के बिजली बिल पर चालू महिने का रीडिंग हीं नहीं है, उन्हें एवरेज बिल दिया जा रहा है. इस लापरवाह कार्यप्रणाली के लिए जिम्मेदार कौन? यह संतप्त सवाल ग्राहक कर रहे है. इसके साथ ही कुछ ग्राहकों का मीटर खराब होने से उस पर गलत रीडिंग के नुसार बिजली बिल दिया जा रहा है. इसलिए ग्राहकों ने फॉल्टी मीटर बदल कर देने की मांग महावितरण से की है. किंतु साल बीतने के बाद भी ग्राहकों को मीटर नहीं मिला. उन्हें प्रतिमाह अंदाजन बिल दिया जा रहा है. ग्राहकों ने शिकायत करने के बाद बढोतरी बिल कम करके दिया जा रहा है.

जांच की जाएगी
महावितरण के पास मीटर की किल्लत नहीं. ग्राहकों की मांग के अनुसार उन्हें मीटर बदल कर दिया जाता है. जिन ग्राहकों को आवेदन करने के बाद भी मीटर मिला नहीं, तो इस संबंध में जाचं कर तुरंत मीटर उपलब्ध कराया जाएगा.
– आनंद काटकर, कार्यकारी अभियंता
महावितरण

Related Articles

Back to top button