अमरावती

बिजली बिल अदा न करने पर बिजली आपूर्ति खंडित करें

प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी ने दिए निर्देश

* विद्युत भवन में समीक्षा बैठक
अमरावती/ दि.28 –बिजली के बिल की वसूली उसी महीने में की गई तो आगामी काल में बिजली की आपूर्ति सुचारु रुप से करना संभव होगी. इसलिए बिजली का बिल अदा न करने वाले ग्राहकों की बिजली खंडित की जाए ऐसे निर्देश नागपुर प्रादेशिक कार्यालय के संचालक सुहास संगारी ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए. बकाया बिजली बिलों के संदर्भ में विद्युत भवन यहां समीक्षा बैठक का आयोजन किय गया था जिसमें वे बोल रहे थे.
समीक्षा बैठक में मुख्य अभियंता पुष्पा चव्हाण, प्रादेशिक कार्यालय महाव्यवसथापक शरद दाहेदार, अमरावती अधीक्षक अभियंता दिलीप खांनदे, अधीक्षक अभियंता इंफ्रा दीपक देवहाते, कार्यकारी अभियंता भारत भूषण, प्रतिक्षा शंभरकर व सभी विभागीय कार्यकारी अभियंता, परिमंडल के सभी अभियंता व उपअभियंता उपस्थित थे.
बैठक में बिजली बिल वसूली, उच्चदाब वितरण प्रणाली योजना, कृषि आकस्मीक निधि का इस्तेमाल, मानसून पूर्व देखभाल दुरुस्ती, मीटर रिडिंग, एजेन्सियों के कामकाज आदि की समीक्षा संचालक रंगारी ने की और 31 मई तक सभी काम पूरे किए जाने के निर्देश अधिकारी व कर्मचारियों को दिए. सभी काम पूर्ण न किए जाने पर अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी संचालक रंगारी ने दी.

Related Articles

Back to top button