अमरावती

स्वअनुशासन का पालन करे, अन्यथा कोरोना की दूसरी लहर का खतरा

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने किया आवाहन

  • कोरोना को लेकर त्रिसूत्रीय के पालन को बताया जरूरी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२४ – कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने की संभावना विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा दर्शायी गयी है. जिसे बेहद गंभीरतापूर्वक लिया जाना चाहिए. ऐसे समय यदि नागरिकों ने स्वअनुशासन के तहत त्रिसूत्री का पालन नहीं किया, तो कोरोना की दूसरी लहर आ सकती है, जो बेहद खतरनाक हो सकती है. अत: हर एक ने अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहते हुए स्वअनुशासन का पालन करना ही चाहिए. इस आशय का आवाहन राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर (State Child Child Development Minister, Foster Minister Ed Yashomati Thakur) द्वारा किया गया है. उन्होंने कहा कि, मेरा परिवार-मेरी जवाबदारी अभियान एवं सतत सर्वेक्षण की वजह से कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी हद तक कम हुई है. किंतु अब तक दूसरी लहर का खतरा बना हुआ है. ऐसे में बेफिक्र व लापरवाह होकर काम नहीं चलेगा. अगर कोरोना की दूसरी लहर आ गयी तो अनर्थ हो जायेगा. पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के मुताबिक विगत मार्च माह से स्वास्थ्य महकमा लगातार खतरा उठाते हुए अपना कार्य कर रहा है. उन पर और अधिक काम का बोझ नहीं बढना चाहिए. इस पर एक ही उपाय है कि, सभी लोग स्वअनुशासन का पालन करते हुए मास्क लगाये, हाथ धोये और एक-दूसरे के साथ सुरक्षित अंतर भी रखे. इस त्रिसूत्री का पालन करते हुए ही कोरोना की दूसरी लहर को टाला जा सकता है. उन्होंने बताया कि, जिले में कई लोग सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन नहीं करते.

ऐसे में अब सार्वजनिक स्थानों पर थूकने तथा मास्क व सोशल डिस्टंसिंग का पालन नहीं करनेवाले लोगोें के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के सख्त दिशानिर्देश जारी कर दिये गये है और दंड की रक्कम भी बढा दी गई है. ऐसे में सभी लोगोें को चाहिए कि, वे प्रशासन को दंडात्मक कार्रवाई करने हेतु मजबूर न करे, तथा अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के प्रति सचेत रहकर कोरोना प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन करे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, जिले की शालाओं में ९ वीं से १२ वीं की कक्षाएं शुरू कर दी गई है. जिसके मद्देनजर प्रतिबंधात्मक उपाय योजना करने हेतु कार्य पध्दति तय कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button