अमरावती

शासकीय नियमों का पालन कर मनाए पोला

जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश

अमरावती/दी. ४ – सोमवार को बैल पोला पर्व पर सभी नागरिक कोरोना प्रतिबंधक नियमों का पालन कर पोला मनाए. ऐसे आदेश जिलाधिकारी पवनीत कौर व्दारा जारी किए गए है. उनके व्दारा जारी किए आदेशानुसार पोला पर्व के अवसर पर ज्यादा भीड ना हो जिससे संक्रमण बढ सके इसके लिए यह पर्व घर पर ही मनाए. सामुहिक रुप से इकट्ठा होकर बैलों का पूजन न करे ऐसे आदेश दिए गए है. साथ ही आदेश का उल्लंघन न हो इसकी जवाबदारी मनपा क्षेत्र में मनपा आयुक्त, नप क्षेत्र में मुख्याधिकारी व ग्रामीण क्षेत्र में तहसीलदार को सौंपी गई है.

Back to top button