अमरावती

कोरोना से दूर रहने का जरिया गाईडलाईन का पालन

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल रोहनकर की जानकारी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९ – अमरावती शहर में कोरोना तेजी से फैल रहा है. इससे निपटने के लिए सरकार की ओर से घोषित की गई तीन महत्वपूर्ण गाईडलाईन का पालन करना आवश्यक है. यह जानकारी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) के अध्यक्ष डॉ. अनिल रोहणकर ने दी.
यहां बता दें कि, शहर में कोरोना की स्थिति भयानक स्टेज पर आ चुकी है. संपूर्ण प्रशासकीय टीमें कोरोना से निपटने के लिए पूरजोर कोशिश कर रही है. बावजूद इसके मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है. रोजाना ३०० से अधिक नागरिक पॉजीटिव आ रहे है. लोग रैपीड टेस्ट निगेटिव आने पर तुरंत गांवभर में घुमते है. अस्पतालों में मरीजों को रखने के लिए जगह नहीं है. हालात काफी बिगड चुके है. इसलिए अब जनता ने सरकार की ओर से दी गई गाईडलाईन का पालन करते हुए अपनी तथा परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए. मास्क का नियमित रूप से उपयोग करना चाहिये. सोशल डिस्टंqसग का पालन करना चाहिए. हाथों की सफाई साबुन से नियमित करनी चाहिए. रोगप्रतिकार शक्ति बढाने के लिए संतुलीत आहार लिया जाये. वहीं एक नींबूवर्गीय फल का पोषण आहार में समावेश किया जाये.

Related Articles

Back to top button