अमरावतीमहाराष्ट्र

चुनाव आयोग के मार्गदर्शक तत्व का नियमानुसार पालन करें

सुरक्षा कक्ष व प्रशिक्षण केंद्र को जिलाधिकारी ने दी भेंट

* जिलाधिकारी सौरभ कटियार का प्रतिपादन
अमरावती/ दि. 17– लोकसभा सार्वत्रिक चुनाव -2024 के अनुसार परतवाडा विधानसभा संघ के मतदान केंद्र, सुरक्षा कक्ष को जिला चुनाव अधिकारी तथा जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने भेंट देकर मुआयना किया. उसी प्रकार परतवाडा में आयोजित दूसरे प्रशिक्षण केंद्र में उपस्थित रहकर उन्होंने मार्गदर्शन किए. इस समय मतदान प्रक्रिया के लिए ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी चुनाव आयोग के नियम व मार्गदर्शक तत्व का नियमानुसार पालन सुनिश्चित तरीके से करे. ऐसे निर्देश जिलाधिकारी कटियार ने दिए.
परतवाडा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विविध मतदान केंद्र व प्रशिक्षण कार्यशाला को जिलाधिकारी कटियार ने भेंट देकर मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, धारणी के उपविभागीय अधिकारी रिचर्ड यान्थन, अचलपुर की उपविभागीय अधिकारी बलवंत अरखराव, चांदुर बाजार के तहसीलदार गीतांजलि गरड आदि उपस्थित थे.
लोकसभा चुनाव की तैयारी के अनुसार परतवाडा में मतदान केंद्राध्यक्ष व अन्य कर्मचारियों को दूसरा प्रशिक्षण दिया गया. इस समय जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण स्थल को भेंट देकर अधिकारी व कर्मचारियों से संवाद साधकर मतदान के दिन ईवीएम मशीन का प्रयोग, उस अनुसार उपाययोजना व चुनाव आयोग के मार्गदर्शक तत्व का पालन करने की सूचना जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने दी.

 

Related Articles

Back to top button