दुर्घटना पीडितों की सहायता व यातायात नियमों का पालन करे
सहायक पुलिस निरीक्षक वैशाली आठवले का आह्वान
नांदगांव पेठ दि.4 – जिले के मार्ग पर यातायात करते समय यात्री मोटरसाइकिल चाकल हेल्मेट का उपयोग करे, इसी तरह चार पहिया वाहन चलाने वाले चालक सिट बेल्ट का उपयोग करे, ऐसा आह्वान यातायात महामार्ग सुरक्षा पुलिस सहायक निरीक्षक वैशाली आठवले ने किया है.
नांदगांव पेठ स्थित टोल नाका परिसर में राष्ट्रीय महामार्ग पर वाहन चालकों का उन्होंने विशेष मार्गदर्शन किया. वाहन चालक दुर्घटना पीडितों की सहायता करे, इसी तरह वाहन चलाते समय यातायात नियमों का कडाई से पालन करे, यातायात नियमों का पालन नहीं किया गया तो दोगुना जुर्माना ठोका जायेगा. इन बातों का ध्यान वाहन चालकों को रखना जरुरी है. वाहन का बीमा, पीयुसी, वाहन लाइसेंस साथ में रखे. दुर्घटना ग्रस्तों की तत्काल सहायता करे, इसके कारण हम कई लोगों को जीवनदान दे सकते है. 108 टोल फ्री क्रमांक पर संपर्क साधकर एम्बुलेंस बुलाकर सहयोग करे, ऐसा भी आह्वान इस समय वैशाली आठवले ने किया. इस समय पुलिस नायक प्रकाश सोनवणे, मंगेश वर्हाडे, दीपक पवित्रकार, दिनकर सुंदरकर व वाहन चालक बडी संख्या में उपस्थित थे.