कार्यालयीन नियमों का पालन करें अन्यथा होगी कार्यवाही
मनपा आयुक्त डॉ. आष्टीकर का कर्मचारी-अधिकारियों को निर्देश
अमरावती/दि.8– महानगरपालिका आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने 7 जनवरी को मनपा कॉन्फरन्स हॉल में आयोजित बैठक में अधिकारी व कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक को कार्यालयीन नियमों का पालन करना होगा अन्यथा उनके खिलाफ प्रशासकीय कार्यवाही की जाएगी.
विभाग प्रमुख व उनके अधिनस्थ सभी अधिकारी, कर्मचारियों को कार्यालयीन कामकाज के दिन शासन के निर्देशानुसार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सुबह 9.30 बजे एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारियों को सुबह 9.45 बजे कार्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य है. जो अधिकारी-कर्मचारी कार्यालयीन नियमों का पालन न करते हुए कार्यालय में समय पर उपस्थित नहीं रहेंगे, उन पर कार्यवाही की जाएगी.
प्रत्येक विभाग प्रमुख ने व उनके अधीनस्थ रहने वाले अधिकारी, कर्मचारियों ने शासन द्वारा निश्चित किए गए समय पर कार्यालय में उपस्थित रहकर उनके कामकाज की शुरुआत करनी है. कार्यालय में विलंब से आना, कार्यालयीन समय पर टेबल पर उपस्थित न रहने, कामकाज में कार्यालय में लापरवाही बरतने यह बात ध्यान में आते ही संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों पर उचित कार्यवाही की जाएगी.
इस समय उपायुक्त सुरेश पाटील, उपायुक्त नरेन्द्र वानखडे, वैद्यकीय अधिकारी (स्वच्छता) डॉ. सीमा नैताम, सिस्टीम मॅनेजर अमित डेंगरे, डॉ. विक्रांत राजुरकर, डॉ. जयश्री नांदुरकर, बाजार व परवाना अधीक्षक उदय चव्हाण, अभियंता लक्ष्मण पावडे आदि उपस्थित थे.