अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती पर अनुयायियों ने दिया अभिनव संदेश

विधायक सुलभा खोडके शहर के विभिन्न क्षेत्रों के कार्यक्रम में रही उपस्थित

अमरावती /दि.17– भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर यह भारतीय संविधान के शिल्पकार और दूर दृष्टि रखने वाले समाज सुधारक थे. उन्हें प्रमुख रुप से सामाजिक न्याय और घटना के क्षेत्र के कार्यों के लिए पहचाना जाता रहा तो भी उनका इसके अलावा अन्य भी विविध क्षेत्रों का कार्य प्रशंसनीय है. डॉ. बाबासाहब आंबेडकर यह केवल भारतीय संविधान के शिल्पकार नहीं, बल्कि एक दूरदृष्टि वाले समाज सुधारक व राष्ट्र निर्माता थे, ऐसा प्रतिपादन विधायक सुलभा खोडके ने किया. सोमवार 14 अप्रैल को रेल्वे स्टेशन चौक स्थित जनसंपर्क कार्यालय में भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की 134 वीं जयंती निमित्त आयोजित शरबत वितरण कार्यक्रम के अवसर पर वे बोल रही थी.
भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का जयंती पर्व सोमवार को अमरावती शहर में बडे उत्साहपूर्ण वातावरण मेें मनाया गया. शहर के विभिन्न क्षेत्रों से भव्य शोभायात्राएं निकाली गई. बाबासाहब के अनुयायियों के जत्थे महामानव के अभिवादन के लिए इर्विन चौक पर पहुंच गये थे. ऐसे समय विधायक का सुलभाताई खोडके व विधायक संजय खोडके व युवा नेता यश खोडके के हाथों अनुयायियों के लिए उनके जनसंपर्क कार्यालय के पास शरबत वितरण का आयोजन किया गया. जिसका सैकडों लोगों ने लाभ उठाया.

Back to top button