अमरावतीमहाराष्ट्र

यातायात नियमों का पालन से होगी दुर्घटनाओं से सुरक्षा

नवनियुक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी उर्मिला पवार ने कहा

* कार्यालय पहुंचकर संभाला पदभार
अमरावती/दि.19– सडक पर वाहनों की सुरक्षा हमारा लक्ष्य है. यातायात के नियमों का सभी को पालन करना चाहिये, तभी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है. विशेषकर युवाओं में धूम गाडियां चलाना आम हो गया है. जब हम वाहनों की गति नियंत्रित करते हैं, उन पर मर्यादा लाते हैं, तो हम खुद के साथ औरों को भी सुरक्षित रखते हैं. इसलिए नियमों का पालन ही सभी की सुरक्षा है. यह बातें नवनियुक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी उर्मिला पवार ने कहीं.
राज्य में विगत कई वर्षों से आरटीओ कार्यालय में अधिकारियों की पदोन्नति प्रलंबित रही. अब राज्य सरकार ने 22 उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारियों को प्रादेशिक परिवहन अधिकारी तथा 13 सहायक को उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी पद पर पदोन्नति दी गई. इस पदोन्नति के पश्चात संबंधित अधिकारियों के तबादले किये गये. पुणे के उपआरटीओ संजीव झोड छत्रपति संभाजी नगर में आरटीओ तथा औरंगाबाद का अतिरिक्त प्रभार संभालने नियुक्त किये गये. इसके अलावा जालना के उपआरटीओ विजय काठोडे अब नागपुर ग्रामीण, नंदूरबार के उपआरटीओ किरण बिडकर, नागपुर शहर, अहमदनगर की उपआरटीओ उर्मिला पवार को अमरावती आरटीओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यहां कार्यरत पूर्व आरटीओ अधिकारी राजा गिते का तबादला मुंबई कार्यालय में हुआ है. यहां वे उपपरिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी संभालेंगे. पदोन्नति व तबादले के बाद मंगलवार को उर्मिला पवार ने अमरावती आरटीओ की जिम्मेदारी संभाली. इस समय सहायक आरटीओ सिद्धार्थ ठोके, मोटर वाहन निरीक्षक प्रताप राउत, पीआरओ अनिल मानकर के साथ कई अधिकारी व कर्मचारियों ने उनका पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत किया. इस अवसर पर उर्मिला पवार ने कहा कि, दुर्घटना मुक्त और विरहित यात्रा का नागरिकों को लाभ मिले, इसके लिए आवश्यक उपाय योजना तैयार कर अमल किया जाएगा. विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को उचित मार्गदर्शन देने के साथ ही सूचनाएं दी. इस समय नागरिकों से आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि, दोपहिया वाहन चालक नियमित रुप से हेलमेट का इस्तेमाल करें. चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगाएं. गति को नियंत्रित रखें, नियमों का पालन करें और सुरक्षित यातायात के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएं, यह बात भी उन्होंने कही.

Related Articles

Back to top button