अन्न प्रशासन द्वारा मिलावट करनेवालों पर कडी कार्रवाई
सोमवार और मंगलवार को मारे छापे में हजारों का माल जब्त
अमरावती/दि.30– शहर के मुदलियार नगर में सागर दूध डेअरी में मिलावट करने के संदेह पर अन्न व औषधी प्रशासन द्वारा सोमवार को छापा मारा गया. यहां से बगैर लेबल लगाया घी और मख्खन का 1 लाख 80 हजार 600 रुपए का माल जब्त किया गया.
सागर दूध डेअरी में घी और अचार में मिलावट किए जाने की जानकारी अन्न व औषधी प्रशासन को मिलते ही जिला दूध मिलावट समिति द्वारा यहां छापा मारा गया. सागर मामूलकर से घी और मख्खन ऐसे कुल 450 किलो का माल जब्त किया गया. सोमवार को यह कार्रवाई की गई. मंगलवार को शहर के इतवारा बाजार के राजू नमकीन में राजेश साहू के यहां से बर्फी और हलवा मिलावटयुक्त रहने के संदेह पर जब्त किया गया. यहां यह साहित्य रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज नहीं था. साथ ही बर्फी पर लेबल नहीं था. यह माल कब बनाया, इस बाबत उल्लेख भी नहीं था. इस कारण 87 हजार 500 रुपए की 320 किलो बर्फी और हलवा जब्त किया गया. यह कार्रवाई दूध मिलावट समिति के अध्यक्ष तथा अपर जिलाधिकारी सूरज वाघमारे, अन्न प्रशासन के सहायक आयुक्त भाऊराव चव्हाण के मार्गदर्शन में अन्न सुरक्षा अधिकारी गजानन गोरे, संदीप सूर्यवंशी, पशुधन विकास अधिकारी डॉ. तुषार गावंडे, दुग्ध शाला व्यवस्थापक विनोद पाठक ने की.
* फौजदारी कार्रवाई की जाएगी
शहर के मुदलियार नगर में सागर मामूलकर के यहां से बनावटी घी व मख्खन और उसके लिए लगनेवाला साहित्य जब्त किया गया. मंगलवार को इतवारा बाजार से राजेश साहू के यहां से हलवा और बर्फी जब्त की गई. साहू ने इस मिठाई पर लेबल लगाया नहीं था. इस प्रकरण में अन्न सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जानेवाली है.
– गजानन गोरे, अन्न सुरक्षा अधिकारी.