अमरावती /दि. ६- शहर में जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों को अन्नदान व वस्त्रदान की सेवा प्रदान की गई. पौष मास एवं मकर संक्रांति के उपलक्ष्यमें माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत महिला मंडल द्वारा जरुरतमंदों की सेवा में विविध सामाजिक उपक्रमों का आयोजन किया गया. इसी श्रृंखला में गुरुवार को माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्षा रानी करवा, सचिव पूजा तापडिया, कोषाध्यक्ष कृष्णा राठी द्वारा सर्वप्रथम विदर्भ की कुलस्वामिनी अंबा देवी मंदिर में गरीबों को चादर वितरित की गई. रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्थित गजानन महाराज मंदिर के सामने गरीबों को मसाला चावल का वितरण किया गया. बढ़ती ठंड के चलते मंडल ने यह अनोखा उपक्रम आयोजित किया था. इस अवसर पर विदर्भ की कोषाध्यक्ष सरिता सोनी की विशेष उपस्थिति रही. गरीबों में अन्नदान कर संक्रांति पर सराहनीय उपक्रम लिया गया. इस उपक्रम को सफल बनाने विजया राठी, गायत्री सोमाणी, सीमा लढ्ढा, किरण मुंधडा के साथ संध्या केला,शशि लढ्ढा, भारती लढ्ढा, कांता राठी, चमक अचल, मनीषा जाजू, सरिता राठी, रक्षा मंत्री, किरण मुंधडा, जागृति मुंधडा, उषा भट्टड, शशि मुंधडा, रेणू केला, सरला जाजू, नीता मुंधडा, शोभा बजाज, राजलक्ष्मी राठी, रुपाली राठी, भारती कलंभी, माधवी करवा, विद्या करवा, सोनाली राठी, संगीता टवाणी, शोभा राठी, रश्मि राठी, शीतल सोमानी, कविता राठी, कृष्णा राठी ने सहयोग दिया. उपस्थितों का आभार नीता मुंधडा ने माना.