अमरावती

फूड एण्ड ड्रग विभाग ने ली होटल व्यवसायियों की कार्यशाला

आजादी का अमृत महोत्सव व अन्य सुरक्षा सप्ताह मनाया

अमरावती- / दि.11  आजादी का अमृत महोत्सव व अन्न सुरक्षा सप्ताह अंंतर्गत स्थानीय रेलवे स्टेशन चौक न्यू ईगल रेस्टॉरेंट में अन्न व औषध प्रशासन व्दारा अमरावती के खाद्य पेय विक्रेता संघ, रेस्टॉरेंट एण्ड लॉजिंग एसोसिएशन के सदस्यों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.
उपस्थित सदस्यों को अन्न व औषध प्रशासन कार्यालय की ओर से हाईजिन रेटिंग, रिपर्पज, यूज कुकिंग ऑईल लाइसेंस आवेदन करते समय आवेदक का मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी का उल्लेख करने के बारे में इसी तरह अन्न सुरक्षा व मानक कानून 2006 के परिसिष्ठ 4 की जानकारी दी गई. इस कार्यशाला में अन्न व औषधी प्रशासन अमरावती कार्यालय के सहायक आयुक्त श. म. कोलते, अन्न सुरक्षा अधिकारी भा. कि. चव्हाण ने मार्गदर्शन किया. इस समय रेस्टॉरेंट लॉजिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्रसिंग सलुजा, सचिव सारंग राउत, खाद्यपेय विक्रेता संघ के दिलीप पोपट, ओम खेमचंदानी, चंद्रकांत पोपट, बालकिसन पांडे, प्रभु आहूजा, समीर देशमुख, हर्ष केशरवानी, अखिलेश राठी, पियुष राठी, अक्षय ढोके, राजु नेभनानी, श्रीजित पाटील, पंकज काले, मनिष खंडेलवाल, दिनेश खत्री, नितीन माहुरे, रोहित शर्मा, विनायक जाधव, अमित कुकरेजा, मनोज जैस्वाल, सुमित शर्मा, अमोल बनारसे, गौरव खत्री, शक्तिसिंग राठोड, आनंद भेले, इमरान अहमद, हनीसिंग सलुजा, प्रतिक सोलंके, अक्षय उताणे, निशिकेत गोमेकर, नमनदीपसिंग सलूजा आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button