अमरावतीमहाराष्ट्रविदर्भ

भोजन में मिल रही इल्लियां

क्वारंटाइन केंद्र में लोगों की जान से खिलवाड

प्रतिनिधि/दि.२०

परतवाडा – देशभर में गत ३ महिनों से कोरोना का प्रादुर्भाव दिनो-दिन बढ रहा है. देशभर में इसके प्रादुर्भाव को रोकने के लिए क्वारंटाइन केंद्र बनाये गये है. जिसमें महानगर पालिका, नगरपालिका व स्वास्थ्य विभाग को इसकी जबाबदारी दी गई है. क्वारंटाइन केंद्र पर क्वारंटाइन हुए लोगों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. qकतु अचलपुर-परतवाडा जुडवा शहर में स्थित अग्रसेन भवन के क्वारंटाइन केंद्र में क्वारंटाइन किये हुए लोगों के भोजन में इल्लियां मिलने की बात सामने आयी है. क्वारंटाइन किये हुए लोगों की जान से यहां खिलवाड किया जा रहा है. साथ ही किसी प्रकार की सुविधा यहां उपलब्ध नहीं है. जिसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से कर उचित व्यवस्था की मांग नागरिकों द्बारा की गई है. उल्लेखनीय है कि, अचलपुर-परतवाडा जुडवा शहर में कोरोना का प्रादुर्भाव बढ गया है. जिसमें कोरोना बाधितों की संख्या १५ के आसपास चली गई है. जुडवा शहर में अचलपुर नगरपालिका द्बारा क्वारंटाइन कक्ष बनाये गये है. जिसमें नागरिकों को निकृष्ठ दर्जे का भोजन दिया जा रहा है. हाल ही में २-३ दिन पूर्व अग्रसेन भवन स्थित क्वारंटाइन केंद्र में एक महिला के भोजन की थाली में इल्लियां दिखाई दी. इल्लियां होने की बात संबंधित अधिकारियों को बताने के बावजूद भी फिर से शाम के भोजन में इल्लियां दिखाई दी. संतप्त नागरिकों ने इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की. पिछले कुछ महिनों से शहर के कल्यान मंडप व अग्रसेन भवन में क्वारंटाइन सेंटर बनाये गये है. qकतु दोनों ही केंद्रों पर किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं होने के कारण इसकी शिकायत की गई. इतना ही नहीं एक नागरिक के भोजन में इल्लियां निकलने के बाद बाकायदा उसका फोटो भी निकाला गया. नगरसेवकों को व मीडियां में भी दिखाया गया. किंतु संबंधित प्रशासन की अनदेखी के चलते किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई. बता दें कि, अग्रसेन भवन स्थित क्वारंटाइन केंद्र पर १४ लोग है. जिसमें ७ महिला व ७ पुरुषों का समावेश है. किंतु यहां पर किसी भी प्रकार की जांच नहीं होती, ना ही इन्हें मूलभूत सुविधा उपलब्ध है. नागरिकों की जान से यहां खिलवाड किया जा रहा है. क्वारंटाइन केंद्र पर जल्द से जल्द मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध किये जाने की मांग महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्बारा की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button