खाद्य निगम पहुंचा मार्डी की आंगनवाडी

अमरावती/दि.26– भारतीय खाद्य निगम क्षेत्रीय कार्यालय, मुम्बई के निर्देशानुसार तथा मंडल प्रबंधक हेमेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में मंडल कार्यालय अमरावती के अधिकारी आई. बी. पडनामे, नवीन कुमार दुबे, प्रकाश कुमार, अजय कुमार एवं राजेश राठौड़ ने भारत सरकार द्वारा संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता-पोषकता देखने हेतु ग्राम विरगह्वान पोस्ट मारडी, के आँगनवाड़ी केंद्र का दौरा किया गया. इस दौरान निगम के अधिकारियों द्वारा उपस्थित बच्चों के मध्य बिस्कुट और चॉकलेट का वितरण किया गया.