अमरावती

अध्याय द्वारा भोजन वितरण एवम मुफ्त मेडिकल चेक अप

जेसीआइ अमरावती सेन्चुरियन का जेसी सप्ताह

अमरावती-/ दि.10 तारिख 31 अगस्त से जेसीआई अमरावती सेंचुरियन का जेसी सप्ताह की उद्घोषणा के साथ कार्यक्रम की शुरवात की थी. अमरावती क्षेत्र के लिए अलौकिक प्राप्त सामाजिक संस्था हैं, संस्था द्वारा जेसी सप्ताह निमित्त बहोत सारे सामाजिक शौक्षणिक एवं देशभक्ती विषयक, स्पर्धा परीक्षा संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों आयोजन किये गए. इस सप्ताह को हर्षउल्लाहास के साथ मनाने शहर के नामांकित प्राप्त मान्यवरों का सहयोग और मार्गदर्शन मिला.
उसमें राजेश खंडेलवाल, गोपाल राठी, संजय लड्ढा, उमेश पनपालीया, सुरेश साबू, मनोज कालानी, महेश गट्टानी, भूतपूर्व अध्यक्ष मयूर झवर, सागर धनोडकर, राजेश राठी, प्रकाश तनवानी, निर्वाचित अध्यक्ष आईपीपी जीतेश जाखोटिया,और वर्तमान अध्यक्ष आदित्य मार्केंडेय, का बहुमुल्य योगदान है. साथ ही हमेशा अध्याय के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर कार्य करने वाली भूत पूर्व महीला समूह सभापति शीतल राठी, सीमा सोमानी, नीता झवर, शीतल हेडा, अर्चना बजाज इन मान्यवरों के मार्गदर्शन में यह जेसी सप्ताह की शुरुआत जेसीआई वीक डाईरेक्टर अन्नीरुद्ध राठी अपने को डायरेक्टर्स के साथ जिम्मेदारी निभा रहे है. 8 सितंबर सुबह 10 बजे जेसी सप्ताह की उदघोषणा कर अध्याय ने मुफ्त मेडिकल चेकउप कैंप, डयबिटीज चेकउप कैंप, ब्लड टेस्ट कैंप के आयोजन के साथ ‘भोजन वितरण’ स्व. श्रीमती गीतादेवी रमेशचंद्रजी लड्ढा एवं स्व. प्रदिप रमेशचंद्रजी लड्ढा इनकी पावन स्मृती में संजय लड्ढा परिवार द्वारा बेघर निवारा केंद्र, बडनेरा अमरावती यहां किया गया है. इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व आंचल अध्यक्ष जैसी भारत शर्मा, अंचल उपाध्यक्ष सौरभ डागा, डॉ अभिजीत मोरवाल, उमेश पनपालिया एवं राष्ट्रीय प्रशिक्षक अनिल राठी एवम् बेघरनिवारा केंद्र के केयर टेकर राजू सर एवं ज्योति मैडम उपस्थित थे. इस प्रकल्प में सह संचालक अमित अकोलकर ने मंच संचालन बखूबी से निभाया एवं वोट ऑफ़ थैंक्स अमोल अग्रवाल द्वारा दिया गया. एवं प्रकल्प प्रमुख गोपाल सोनी, अमोल अग्रवाल, स्वप्निल लड्ढा, डॉ. मनमोहन सोनी महेश मोहता, पद्मावत रामगढ़ राजेश डेबला अजय जावंजाल, डिप्पा लड्ढा, रुचिता अग्रवाल, कंचन डेबला, निशिता सोनी, सुरेखा तमगाड़े आदि उपस्थित थे. मुफ्त मेडिकल चेकउप कैंप में डॉ. अभिजीत मुरवाल, डॉ अमित अकोलकर, डॉ. आदित्य मार्कण्डेय एवं डॉ स्वप्निल लड्ढा ने अपनी सेवाएं दी. साथ ही भोजन वितरण में संजय लड्ढा परिवार एवं सेंच्युरियन के सभी सदस्यों द्वारा भोजन वाटप किया गया. बहुत ही सुन्दर दृश्य की अनुभूति अध्याय ने ली. सभी आये हुए अतिथियों का टोकन ऑफ़ लव देकर सम्मान किया गया. अध्याय अध्यक्ष डॉ. आदित्य मार्कण्डेय, सचिव एवं वीक डायरेक्टर अनिरुद्ध राठी एवं वीक सीओ डायरेक्टर डॉ. अमित अकोलकर के नेतृत्व में मेडिकल चेकउप कैंप एवं भोजन वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. यह पूरी जानकारी अध्याय के पिआरओ आशीष मुंधड़ा द्वारा दी गई.

Related Articles

Back to top button