अमरावती

शिवधारा रोटी की ओर से पीडीएमसी मेें भोजन वितरण

अमरावती/दि.30 – शिवधारा रोटी की ओर से डॉ.पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गरीब मरीजों के रिश्तेदारों को कल स्वादिष्ट भोजन वितरित किया गया. वर्ष 2015 से शिवधारा की ओर से स्वादिष्ट भोजन का वितरण नियमित रुप से किया जाता है. कल महाराष्ट्र वाहतूक सेना के जिला उपाध्यक्ष विजय खंडारे के हस्ते यह भोजान वितरित किया गया. इस समय शिवसैनिक संतोष सोनटक्के, सुधीर इंगले, धानोरा गुरव के संतोष भंडारकर, छोटू तिवारी, हरिश तंतरपाले, महादेव खरड, सनी मधान, सुधीर गोजे, विनोद बागडे, पंकज शाहू आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर समाजसेवक शिवकुमार मोहनानी व्दारा वर्ष 2015 से रोज यह उपक्रम चलाने के कारण महाराष्ट्र वाहतूक सेना अमरावती के जिला सचिव नरेश नागमोते व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

Back to top button