नम्रमुनि महाराज के 51 वें जन्मदिन पर भोजन दान
देशभर के 51 हजार से अधिक जरुरतमंदों को करवाया भोजन
-
अर्हम युवा सेवा ग्रुप की शाखाओं का राष्ट्रव्यापी आयोजन
अमरावती/दि.6 – नम्रमुनि साहब महाराज के 51 वें जन्मदिन पर संपूर्ण देशभर में अर्हम युवा सेवा ग्रुप की शाखाओं व्दारा भोजन दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुंबई, अमरावती, अकोला, अहमदाबाद, राजकोट, जूनागढ, भावनगर, बडोदा, कोलकाता, दिल्ली, चैन्नई, हैदराबाद, महाराष्ट्र, गुजरात, सौराष्ट्र, पूर्व भारत में रिलायंस इंडस्ट्रीज के सहयोग से सात दिनों में 51 हजार से अधिक गरीब, मजदूर, निराधार व असहाय लोगों को भर पेट भोजन करवाया गया.
इसी श्रृंखला में अर्हम सेवा ग्रुप अमरावती शाखा व्दारा भी गांधी चौक परिसर में 400 जरुरतमंदों को भोजन करवाया गया. बता दें कि जिला स्त्री अस्पताल यहां ग्रामीण भागों से आर्थिक दृष्टि से कमजोर अस्पताल में उपचार करवाने आए मरीज व उनके परिजनों को रोजाना शाम को श्री गजानन मंदिर संस्थान व्दारा भोजन प्रदान किया जाता है. संस्था व्दारा यहां भी 150 मरीजों को भोजन करवाया गया. इस अवसर पर संस्था प्रमुख राजू सानप, प्रेम कुमार जैन, संतोष अग्रवाल, गोपाल झंवर, रावसाहब शिरसाठ, विजेंद्र माहुरकर एवं अर्हम युवा सेवा ग्रुप के निमिष संघाणी, विकास देसाई, कल्पेश देसाई, भव्य धुआविया राजूल देसाई, निकिता धुआविया उपस्थित थे.
उसके पश्चात बडनेरा के जयस्तंभ चौक परिसर में भी 400 जरुरतमंदों को सात्विक भोजन पेटभर करवाया गया. इस अवसर पर बडनेरा जैन संघ के उपाध्यक्ष नरेंद्र गांधी, सचिव प्रदीप रुणवाल, महावीर देवडा, महेंद्र देवडा, धर्मेंद्र कामदार, सुरेश गोसलिया, संजय गोसलिया, नितिन दोषी, रोमित पारेख, भावेश शाह, जयेश कोठारी, रेखा शाह, दर्शना मेहता, मनीषा बदाणी, मेघा टप्पे, डिम्पल दोषी आदि उपस्थित थे. भोजन दान हेतु यहां नरेंद्रभाई गांधी ने अपनी दूकान के सामने जगह उपलब्ध करवायी तथा चंद्रकांत दामाणी, निमिश निमिता दामाणी ने बैनर की सुविधा उपलब्ध करवायी.
उसी प्रकार गांधी चौक यहां अतुल बंते, अनिकेत गौरांग व अर्हम सेवक विकास देसाई, निमिष संघाणी, रितेश पारेख, रोमित पारेख, भव्य धुवाविया, आरती देसाई, निधि दोषी, प्रिया दोषी, उमा केडिया, मेघा टप्पे, राजूल देसाई ने गुरुदेव के जन्मदिन पर आयोजित अर्हम आहार उपक्रम में अपना योगदान देकर उपक्रम को सफल बनाया.