अमरावतीमुख्य समाचार

कोरोना टेस्ट की बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर केवल खानापुर्ती

सिर्फ राजस्थान व गुजरात के यात्रियों की हो रही एन्टीजन टेस्ट

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – समुचे राज्य मे कोरोना के मरिजो की संख्या बढ रही है. अमरावती जिले मे रोजाना 900 के पार कोरोना पॉझीटीव्ह मरिज आ रहे है. जिसके चलते प्रशासन ने सभी विभागो को सर्तक रहने के आदेश दिये है. रेल्वे प्रशासन ने राज्य अंतर्गत दौडनेवाली कई ट्रेनो को रद्द कर दिया है. किंतु इस समय तिरूपती, हावडा, अमदाबाद व राजस्थान से आनेवाली ट्रेने सुरू है. इन रेलगाडियों से आनेवाले यात्रीओ की रेल्वे स्टेशन पर कडी जांच करने के आदेश दिये गये है. आज मंडल न्यूज की टीम ने दोपहर 2.30 बजे बडनेरा रेल्वे स्टेशन को भेट दी. तब पाया गया है की, रेल्वे स्टेशन के मुख्य प्रवेशव्दार पर तैनात मनपा की टीम केवल कोरोना टेस्ट की खानापुर्ती कर रही है. हालांकि रेल्वे स्टेशन के बाहर आनेवाले सभी रास्ते बंद किये गये है. केवल मुख्य प्रवेश व्दार आवागमन के लिए ख्ाुला है. कोरोना के डर से रेल्वे से आनेवाले यात्रीओ की संख्या भी नही के बराबर है. एक ट्रेन से मात्र 10 से 12 यात्री स्टेशन पर उतर रहे है. किंतु, मनपा के दल को मात्र राजस्थान व गुजरात से आनेवाले यात्री ओ की टेस्ट करने के निर्देश दिये गये है. आज दोपहर 2.30 बजे बडनेरा स्टेशन पर तिरूपती ट्रेन रूकी. इस ट्रेन से 10 यात्री उतरे. किंतु, इन यात्रीओ की टेस्ट नही की गयी. उसके बाद 2.45 बजे अमदाबाद-पुरी ट्रेन बडनेरा पहुंची. इस ट्रेन से केवल 8 यात्री स्टेशन पर उतरे. यहा तैनात टीम ने ना ही उनकी 72 घंटे पहले की गई कोरोना टेस्ट रिर्पोट देखी, ना इनमें से कई यात्रियों की थर्मल स्क्रिनिंग ही की गई. एक युवक गुजरात से भुज से आया था. उसका कहना था की उसने दोनो व्हॅक्सीन लिए है. लेकीन उसके पास प्रमाणपत्र नही था. उसे केवल थर्मल स्क्रिनींग कर रवाना किया गया. इस यात्री का तापमान 88 बताया गया. इस तरह बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर यात्रीओ की टेस्ट की जा रही है. यहां तैनात मनपा शिक्षा विभाग के डॉ. सचिन कराले, शेख अजीम, लॅब टेक्नीशीअन अक्षय धोटे के अनुसार सुबह से दोपहर 3 बजे तक 3 ट्रेनो मे केवल 37 यात्री आज अमरावती शहर मे पहुंचे.

Related Articles

Back to top button