अमरावती

भाऊ के जन्मदिन पर जरुरतमंदों को भोजन

अमरावती- जिले के पूर्व पालकमंत्री तथा विधानमंडल में 22 वर्षो तक अमरावती का प्रतिनिधित्व करने वाले जगदीशभाउ गुप्ता का जन्मदिन रविवार को समर्थकों ने विविध उपक्रमों के माध्यम से मनाया. इसी उपलक्ष्य भक्तिधाम रोड स्थित भक्तिधाम में जरुरतमंदों को भरपेट भोजन करवाया गया. उस समय अपने हाथों से परोसगारी करते पूर्व विधायक गुप्ता और उनके समर्थक सर्वश्री विजयभाईजी खंडेलवाल, दिलीपभाई पोपट, मणिकांतभाई दंड, जलाराम मंडल के अध्यक्ष आडतिया, हर्षदभाई उपाध्याय, सीमेशभाई श्रॉफ, कैलाश लढ्ढा आदि उपस्थित थे.

Back to top button