जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अन्नत्याग आंदोलन
प्रलंबित मांगों को लेकर भीम ब्रिगेड ने सौंपा ज्ञापन
अमरावती/ दि.7 – विगत समय में कई बार ज्ञापन सौंपे गए. मगर निगमायुक्त ने अब तक किसी तरह का कदम न उठाते हुए कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसलिए मजबूरी में अपनी प्रलंबित मांगों को लेकर भीम ब्रिगेड के सदस्य जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अन्नत्याग आंदोलन पर बैठे.
जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने बताया कि, इर्विन चौक स्थित डॉ.बाबासाहब आंबेडकर पुतला परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए व सौंदर्यीकरण करे, बिच्छू टेकडी ईटभट्टी परिसर के गरीब नागरिकों को घर टैक्स लगाया जाए, पीने का पानी, बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए, बिजली के पोल पर केबल धारकों को अतिक्रमण हटाए जैसी 11 सूत्रिय मांगों को लेकर आंदोलन शुरु किया गया. इस समय संस्थापक अध्यक्ष राजेश वानखडे, जिला महासचिव विक्रम तसरे, जिला उपाध्यक्ष शरद वाकोडे, कामगार आघाडी जिलाध्यक्ष मनोज चक्रे समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे